सार
बहरीन से कोच्चि आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के कॉकपिट में जिंदा चिड़िया मिली। विमान 37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था तभी चिड़िया पायलट के सामने आ गई।
नई दिल्ली। हवा में उड़ने वाले विमान के लिए चिड़िया किसी बड़े खतरे से कम नहीं होतीं। विमान से चिड़ियों के टकराने से कई हादसे हो चुके हैं। यही कारण है कि एयरपोर्ट पर चिड़ियों को भगाने के लिए खास इंतजाम किए जाते हैं। लेकिन तब क्या हो जब चिड़िया बीच आसमान में विमान के अंदर सबके सामने आ जाए।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में ऐसी ही घटना हुई। चिड़िया यात्रियों के बीच नहीं, कॉकपिट में पायलट के सामने आ गई। घटना 15 जुलाई की है। रविवार को भारत के विमानन नियामक (DGCA) ने इस संबंध में जानकारी दी। डीजीसीए ने कहा कि विमान बहरीन से कोच्चि के लिए उड़ान भर रहा था। विमान 37 हजार फीट की ऊंचाई पर था तभी कॉकपिट में पायलट के सामने जिंदा चिड़िया आ गई।
डीजीसीए के अनुसार चिड़िया को-पायलट के ग्लॉव कम्पार्टमेंट (दस्ताना रखने के लिए बना बॉक्स) में थी। विमान की कोच्चि में सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई। डीजीसीए घटना की जांच कर रहा है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि विदेशी एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग के दौरान चूक हुई है।
दुबई जा रहा एयर इंडिया का विमान मस्कट डायवर्ट
वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस की कालीकट-दुबई फ्लाइट को शनिवार रात को मस्कट की ओर मोड़ दिया गया था। उड़ान के दौरान केबिन में जलने की गंध आई, जिसके बाद विमान को मस्कट डायवर्ट किया गया। विमानन नियामक डीजीसीए के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जलने की दुर्गंध फॉरवर्ड गैली के एक वेंट से आ रही थी। पायलटों ने विमान को मस्कट की ओर मोड़ दिया और सुरक्षित जमीन पर उतरा। डीजीसीए घटना की जांच कर रहा है।
यह भी पढ़ें- शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो के विमान में आई तकनीकी खराबी, पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग
शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो के विमान में आई तकनीकी खराबी
दूसरी ओर शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो के एक विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया। पायलट को जब तकनीकी खराबी की जानकारी मिली तब विमान हिंद महासागर के ऊपर उड़ान भर रहा था। वहां से पाकिस्तान का कराची एयरपोर्ट करीब था। पायलट ने तकनीकी खराबी की जानकारी कराची एयरपोर्ट के एटीसी (Air Traffic Controller) को दी, जिसके बाद विमान को कराची में लैंडिंग की अनुमति मिली।
यह भी पढ़ें- आनंद महिंद्रा का वायरल ट्वीट: 'सफलता के लिए एक ही दिशा में न भागें, आगे-पीछे करते रहें फिर मारें सटीक निशाना'