सार
शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो के एक विमान में तकनीकी खराबी आई है। विमान को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया। यात्रियों को भारत लाने के लिए दूसरा विमान भेजा जा रहा है।
कराची। संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो (IndiGo) के एक विमान में तकनीकी खराबी आई। इसके चलते विमान को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया। यात्रियों को हैदराबाद लाने के लिए दूसरा विमान भेजा जा रहा है। पायलट को जब तकनीकी खराबी की जानकारी मिली तब विमान हिंद महासागर के ऊपर उड़ान भर रहा था। वहां से पाकिस्तान का कराची एयरपोर्ट करीब था।
पायलट ने तकनीकी खराबी की जानकारी कराची एयरपोर्ट के एटीसी (Air Traffic Controller) को दी, जिसके बाद विमान को कराची में लैंडिंग की अनुमति मिली। कराची एयरपोर्ट पर विमान की सफलतापूर्वक लैंडिग करा ली गई है। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। इंडियो अपने टेक्निकल कर्मचारियों को कराची भेज रही ताकि वे विमान में आई खराबी का पता लगा सकें। इसके साथ ही यात्रियों को कराची से भारत लाने के लिए दूसरा विमान भेजा जा रहा है।
इंडिगो की ओर से कहा गया है कि शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट (6E-1406) के पायलट ने विमान में तकनीकी खराबी देखी थी। इसके बाद विमान को एहतियात के तौर पर कराची की ओर मोड़ दिया गया। यात्रियों को हैदराबाद ले जाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त फ्लाइट भेजी जा रही है।
यह भी पढ़ें- मैक्सिको में ड्रग माफिया की गिरफ्तारी के बाद क्रैश हुआ Black Hawk हेलिकॉप्टर, 14 लोगों की मौत
दो सप्ताह में दो भारतीय विमान ने की कराची में लैंडिंग
पिछले दो सप्ताह में कराची में लैंडिंग करने वाली यह दूसरी भारतीय एयरलाइन है। 5 जुलाई को दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को कराची डायवर्ट कर दिया गया था। विमान के इंडिकेटर लाइट में खराबी आई थी। दिल्ली से दुबई जा रहे बोइंग 737 मैक्स विमान ने उड़ान के दौरान अपने बाएं टैंक से ईंधन की मात्रा में असामान्य कमी दिखाना शुरू कर दिया था। इसके बाद विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें- UAE से भारत आ रही फ्लाइट का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल, 229 लोग थे विमान में सवार, पायलट ने इस तरीके से बचाई जान
दुबई जा रहा एयर इंडिया का विमान मस्कट डायवर्ट
वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस की कालीकट-दुबई फ्लाइट को शनिवार रात को मस्कट की ओर मोड़ दिया गया था। उड़ान के दौरान केबिन में जलने की गंध आई, जिसके बाद विमान को मस्कट डायवर्ट किया गया। विमानन नियामक डीजीसीए के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जलने की दुर्गंध फॉरवर्ड गैली के एक वेंट से आ रही थी। पायलटों ने विमान को मस्कट की ओर मोड़ दिया और सुरक्षित जमीन पर उतरा। डीजीसीए घटना की जांच कर रहा है।