पाकिस्तान में सिखों पर अत्याचार का मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार को मुस्लिमों ने ननकाना साहिब गुरद्वारे में तोड़फोड़ की थी। अब इस मामले को भाजपा ने नागरिकता कानून से जोड़कर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

नई दिल्ली. पाकिस्तान में सिखों पर अत्याचार का मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार को मुस्लिमों ने ननकाना साहिब गुरद्वारे में तोड़फोड़ की थी। अब इस मामले को भाजपा ने नागरिकता कानून से जोड़कर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा, ''इस्लाम के नाम पर ननकाना साहिब में एक भी सिख ना रहने देना। यह धमकी दी जा रही थी पाकिस्तान में हमारे सिख भाइयों को ...इन कांग्रेसियों को “Minority Religious Persecution” का और सबूत चाहिए? प्रियंका और राहुल गांधी आप के लिए ये सबूत काफी हैं या और चाहिए?

Scroll to load tweet…

गिरिराज सिंह ने भी साधा निशाना 
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, पाकिस्तान में ननकाना साहेब, सिखों पर हमला हुआ और यहां पाक का विरोध के बजाए जिनपे पाकिस्तान में अत्याचार हुए उनको वापिस लेने का विरोध हो रहा। कहां गए राहुल के पाक ब्रांड एंबेसडर सिद्दू , टुकड़े-टुकड़े गैंग व विपक्ष, सब चुप। क्या मोदी इनका दर्द न सुनें, क्या इन्हें नागरिकता न मिले।

Scroll to load tweet…

'ननकाना साहिब में तोड़फोड़ करने वालों पर जल्द कार्रवाई हो'
भारत ने पाकिस्तान में पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में तोड़फोड़ की शुक्रवार को कड़ी निन्दा की और पड़ोसी देश से वहां सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का कहा है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "भारत इस पवित्र स्थान पर तोड़फोड़ और बेअदबी की हरकतों की कड़ी निंदा करता है। हम पाकिस्तान सरकार से सिखों की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील करते हैं।