सार
भारत जोड़ो यात्रा के पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस से आजाद हुए गुलाम नबी के पार्टी छोड़ने के बाद उन पर सत्ता एवं पद का लोभी होने का आरोप लग रहा है। हालांकि, बीजेपी ने गुलाम नबी आजाद के निर्णय को सराहा है।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के कांग्रेस छोड़ने पर बीजेपी (BJP) ने जोरदार कटाक्ष किया है। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस द्वारा शुरू किए जा रहे 'भारत जोड़ो यात्रा' को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस को 'भारत जोड़ो' (भारत को एकजुट करना) को भूलना चाहिए और 'परिवार छोड़ो' (परिवार छोड़ो) की प्रैक्टिस करनी चाहिए। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि गुलाम नबी आजाद का इस्तीफा, कांग्रेस नेतृत्व पर अविश्वास को दर्शाता है क्योंकि कांग्रेस अब पार्टी नहीं बल्कि पारिवारिक फर्म बन चुकी है।
क्या कहा शहजाद पूनावाला ने?
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस में नेता घुटन महसूस कर रहे हैं। सोनिया गांधी को गुलाम नबी आजाद का लिखा पत्र यह साफ बता रहा है कि किस हालत में पार्टी चल रही है। यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बजाय एक पारिवारिक फर्म बन चुकी है। आजाद का इस्तीफा यह दर्शाता है कि कैसे किसी व्यक्ति के लिए कांग्रेस में 'आजाद' (स्वतंत्र) होना असंभव है और कोई भी कांग्रेस में केवल 'गुलाम या दरबारी' (गुलाम) हो सकता है।
कांग्रेस बेटा बचाओ में लगी है?
बीजेपी प्रवक्ता पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस के सीनियर लीडर्स पार्टी छोड़ रहे हैं। वह लगातार अपनी आवाज लोकतांत्रिक ढंग से उठा रहे लेकिन पार्टी बचाने की बजाय कांग्रेस अध्यक्ष बेटा बचाओ में लगी हुई हैं। कांग्रेस एक परिवार तक सीमित हो चुकी है, यहां केवल चाटुकारिता करने वाले लोग पसंद किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आतंरिक लोकतंत्र खत्म हो चुका है। कांग्रेस का पहला परिवार पारदर्शिता और जवाबदेही की अनुमति देने के बजाय रिमोट कंट्रोल में विश्वास करता है।
रविंदर रैना ने कहा-आजाद को इस्तीफा के लिए किया मजबूर
जम्मू और कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना ने दावा किया कि आजाद को कांग्रेस से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था। पार्टी में उनका अपमान और उत्पीड़न इसलिए ही हो रहा था कि वह पार्टी छोड़ दें। कांग्रेस एक डूबती जहाज है इसलिए सब छोड़ते जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
सोनाली फोगाट का रेप कर किया मर्डर! घरवालों के आरोप के बाद PA सुधीर व सुखविंदर अरेस्ट