सार

बीजेपी (BJP) ने आज उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीटों के लिए अपने 8 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई बड़े नामों को जगह मिली है। बीजेपी की लिस्ट में तीन नाम बड़े हैं। बीजेपी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है।

नई दिल्ली. बीजेपी (BJP) ने आज उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीटों के लिए अपने 8 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई बड़े नामों को जगह मिली है। बीजेपी की लिस्ट में तीन नाम बड़े हैं। बीजेपी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी और बीजेपी महासचिव अरुण सिंह को भी उम्मीदवार बनाया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल का भी इस सूची में नाम है। इसके साथ ही बीजेपी ने उत्तराखंड की एक सीट के लिए लिए नरेश बंसल को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। जौनपुर की पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

बीजेपी ने इन्हें बनाया अपना उम्मीदवार 
बता दें कि उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटें 25 नवंबर को खाली हो रही हैं। बीजेपी ने सूची में नीरज शेखर, हरदीप सिंह पुरी, बृजलाल, गीता शाक्य, बीएल वर्मा, अरुण सिंह, हरिद्वार दुबे, सीमा द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया है।