भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान में चल रही गुटबाजी को लगाम लगाने सबको खूब नसीहत दी। जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन करने पहुंचे नड्डा ने कहा कि कार्यकर्ता समस्या नहीं होते, वे समाधान होते हैं। हमें पोस्टमैन नहीं बनना, हमें कार्यकर्ता बनना है।

 जयपुर, राजस्थान. राजस्थान भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल होने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुटबाजी रोकने सबको खूब नसीहत दी। जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन करने पहुंचे नड्डा ने कहा कि भाजपा काडर बेस होने के कारण इसे मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। नड्डा ने बूथ, पन्ना प्रमुख और मंडल तीनों को मजबूत करने पर जोर दिया।

जानिए नड्डा और क्या बोले
अटलजी के जन्मदिन तक हर बूथ पर सक्रिय पन्ना प्रमुख बनाना है। अभी मोदी की हवा है, उसे कैप्चर करने हर स्तर पर तैयारी जरूरी है।
कार्यकर्ता समस्या नहीं, बल्कि समाधान होते हैं। हमें कार्यकर्ता बनना है, पोस्टमैन नहीं। हमें समाधान तक जाना है। लीडर किसी के कहने से नहीं, एक्शन से बनते हैं। हमें सबको साथ लेकर चलना है, एकला नहीं।
किसानों पर नड्डा ने कहा कि आज किसानों के लिए जो रिफॉर्म किए गए हैं, वो किसानों की तकदीर बदल देंगे। ऐसे में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वो गांव-गांव जाकर किसानों को सच बताएं।
नड्डा ने कहा कि महिलाओं के क्राइम में राजस्थान नंबर-1 या 2 पर पहुंच गया है। यहां दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं। सरकार की प्राथमिकता सुशासन नहीं है, कुशासन राज्य देकर जाने की है।

जोरदार स्वागत
 इससे पहले नड्डा का एयरपोर्ट से निकलने पर जोरदार स्वागत किया गया। रामबाग सर्किल पर 4-5 युवकों ने उन्हें काले झंडे दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। नड्डा ने पूर्व सीएम सीएम वसुंधरा राजे की जमकर तारीफ की। वहीं, पूनिया ने कहा कि विधानसभा के 4 उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। 

Scroll to load tweet…