पीयूष गोयल अभी कपड़ा मंत्री हैं। पीयूष गोयल 2010 से बीजेपी के राज्यसभा के सदस्य हैं।  गोयल के विपक्षी पार्टियों के नेताओं से भी अच्छे संपर्क हैं। 

नई दिल्ली. संसद के मानसून सत्र से पहले बीजेपी ने पीयूष गोयल को राज्यसभा में पार्टी का नेता चुना है। थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद से राज्यसभा में यह सीट खाली थी, जिस पर बीजेपी पीयूष गोयल को लाया गया है। पीयूष गोयल अभी कपड़ा मंत्री हैं।

Scroll to load tweet…


पीयूष गोयल 2010 से बीजेपी के राज्यसभा के सदस्य हैं। गोयल के विपक्षी पार्टियों के नेताओं से भी अच्छे संपर्क हैं। मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है। हाल ही में हुए नए कैबिनेट विस्तार में पीयूष गोयल अब वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अलावा कपड़ा मंत्रालय का भी प्रभार संभाल रहे हैं।