सार
BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) को केरल बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वह इस पद के लिए अकेले उम्मीदवार हैं। जानें पूरी खबर।
BJP Kerala President: केरल (Kerala) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पांच साल बाद नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है। टेक एंटरप्रेन्योर एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) का नाम प्रदेश अध्यक्ष के लिए लगभग तय माना जा रहा है। वह इस पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार हैं और उनके चुने जाने की आधिकारिक घोषणा सोमवार को हो सकती है।
सोमवार को हो सकता ऐलान, दिग्गज नेताओं ने कराया नामांकन
पार्टी सूत्रों के अनुसार, BJP के केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) सोमवार को राज्य परिषद की बैठक में उनके नाम की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। रविवार को राजीव चंद्रशेखर ने बीजेपी मुख्यालय में दो सेट नामांकन पत्र दाखिल किए। इस मौके पर राज्य अध्यक्ष के सुरेंद्रन (K Surendran), कुम्मनम राजशेखरन (Kummanam Rajasekharan), वी मुरलीधरन (V Muraleedharan), पीके कृष्णदास (PK Krishnadas), एमटी रमेश (MT Ramesh), सुरेश गोपी (Suresh Gopi) और जॉर्ज कुरियन (George Kurian) सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
राजनीति में दो दशक का अनुभव
60 वर्षीय राजीव चंद्रशेखर के पास 20 वर्षों का राजनीतिक अनुभव है। टेक एंटरप्रेन्योर राजीव चंद्रशेखर ने अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां देने के बाद साल 2006 में राजनीति में कदम रखा था। मोदी सरकार में वह इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी (Electronics & IT), स्किल डेवलपमेंट (Skill Development) और जल शक्ति (Jal Shakti) मंत्रालयों में केंद्रीय राज्यमंत्री रह चुके हैं।
टेक्नोक्रेट से राजनेता बने राजीव चंद्रशेखर ने राज्यसभा सांसद के रूप में तीन कार्यकाल पूरे किए हैं। वह बीजेपी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वह पार्टी के सबसे मुखर प्रवक्ताओं में एक रहे हैं। वर्तमान में वह NDA केरल यूनिट के उपाध्यक्ष हैं।
2024 लोकसभा चुनाव में भी दिखाया दम
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 2024 के लोकसभा चुनाव में केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) से BJP के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। उन्होंने कांग्रेस (Congress) के शशि थरूर (Shashi Tharoor) को कड़ी टक्कर दी थी और महज 16,077 वोटों से चुनाव हार गए थे।
केरल में BJP को मिलेगी नई दिशा?
BJP केरल में यह बदलाव तब हो रहा है जब के सुरेंद्रन का पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। पार्टी को इस बार केरल में अपनी पैठ को मजबूत करना चाहती है। चंद्रशेखर की यूथ में पैठ और राजनैतिक कौशल को देखते हुए पार्टी ने केरल में संगठन को मजबूत करने के लिए उन पर भरोसा जताने का फैसला किया है।
हालांकि, वरिष्ठ नेता शोभा सुरेंद्रन (Shobha Surendran) और एमटी रमेश (MT Ramesh) भी इस पद के मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन पार्टी ने सर्वसम्मति से चंद्रशेखर के नाम को मंजूरी दी है।