दक्षिण पश्चिमी कोलकाता में बृहस्पतिवार को निर्माणाधीन मजेरहाट पुल की ओर प्रदर्शन करते बढ़ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को रोके जाने के बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई। पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए तरताला मोड़ पर अवरोधक लगाए थे।
कोलकाता. दक्षिण पश्चिमी कोलकाता में बृहस्पतिवार को निर्माणाधीन मजेरहाट पुल की ओर प्रदर्शन करते बढ़ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को रोके जाने के बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई। पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए तरताला मोड़ पर अवरोधक लगाए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुल के निर्माण में हो रही देरी के विरोध में प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
बीजेपी सूत्रों की मानें तो भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय विरोध प्रदर्शन रैली में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया। मजेरहाट पुल का एक हिस्सा चार सितंबर 2018 को गिर गया था, जिससे दो व्यक्तियों की जान चली गई थी। पुल को ध्वस्त कर नया पुल बनाया जा रहा है और अगले महीने की शुरुआत में इसे जनता के लिए खोले जाने की उम्मीद है।
पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए किया लाठीचार्ज
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थर फेंके, जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। अधिकारी ने कहा कि भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है।
This BJP karyakarta, who has been hit on the head by Pishi’s police is the face of the urban Bengali middle class, who has to crawl for hours through traffic snarls and get to work each day because Mamata Banerjee is an incompetent Chief Minister!
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 26, 2020
She must go!#MajherhatChalo pic.twitter.com/91hDMYeTol
बीजेपी नेताओं ने की निंदा
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया '' यह भाजपा कार्यकर्ता जो की पश्चिम बंगाल के एक माध्यम वर्ग से ताल्लुक रखता है। इसे ट्रैफिक जाम होने से घंटों तक रेंगना पड़ता है और काम करना पड़ता है। पुलिस ने इसके सिर पर मारा है. क्योकि ममता बनर्जी एक अक्षम मुख्यमंत्री हैं।
Read Exclusive COVID-19 Coronavirus News updates & information from India and World at Asianet News Hindi.
वर्चुअल बोट रेसिंग खेलें और खुद को चैलेंज करें। खेलने के लिए क्लिक करें
Last Updated Nov 26, 2020, 6:17 PM IST