कोविड-19 से रिकवर लोगों में बड़ी संख्या में म्यूकोर्मिकोसिस की चपेट में आने से विकट स्थितियां पैदा हो रही हैं। 

नई दिल्ली। कोविड-19 के बाद अब ब्लैक फंगस को भी महामारी घोषित करने की सिफारिश केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है। ब्लैक फंगस मरीजों के इलाज के लिए आईसीएमआर द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार होगा। राजस्थान और तेलंगाना ने पहले ही ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। 

एपीडेमिक एक्ट के तहत नोटिफाई करने का आदेश

कोविड-19 से रिकवर लोगों में बड़ी संख्या में म्यूकोर्मिकोसिस की चपेट में आने से विकट स्थितियां पैदा हो रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने म्यूकोर्मिकोसिस को भी महामारी की तरह निपटने के लिए राज्यों से महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत म्यूेकोर्मिकोसिस/ब्लैक फंगस को नोटिफाई करने का निर्देश दिया है। महामारी घोषित होने के बाद राज्यों के सभी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल ब्लैक फंगस मरीजों का इलाज स्वास्थ्य मंत्रालय व आईसीएमआर के निर्देशों के अनुसार कर सकेंगे। साथ ही रोज का रोज डेटा भी इनका सामने आ सकेगा। 

म्यूकोर्मिकोसिस/ब्लैक फंगस का सबसे अधिक प्रभाव इन राज्यों में

कोरोना मरीजों के रिकवर होने के बाद ढेर सारे ब्लैक फंगस का शिकार हो रहे हैं। यह संख्या महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक सामने आए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

पूर्वाेत्तर में कोरोना की बेतहाशा वृद्धिः नागालैंड में संक्रमण दर 1% से 34% पर पहुंचा, मणिपुर में 78% रिकवरी रेट कर रहा चिंतित

दिल्ली सरकार का ऐलानः कोविड से मरे लोगों के परिवार को 50000 रुपये एकमुश्त, कमाने वाले की मौत पर परिवार को 2500 मासिक पेंशन

Good News:दिल्ली-महाराष्ट्र में संक्रमण दर हुआ आधा, 13 राज्यों में पाॅजिटिविटी रेट 15 प्रतिशत से कम

Asianet News काविनम्रअनुरोधःआईएसाथमिलकरकोरोनाकोहराएं, जिंदगीकोजिताएं...जबभीघरसेबाहरनिकलेंमाॅस्कजरूरपहनें, हाथोंकोसैनिटाइजकरतेरहें, सोशलडिस्टेंसिंगकापालनकरें।वैक्सीनलगवाएं।हमसबमिलकरकोरोनाकेखिलाफजंगजीतेंगेऔरकोविडचेनकोतोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona