सार

पलामू में हुए ब्लास्ट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं।

 

Blast in Palamu: झारखंड के पलामू में विस्फोट से कई जानें चली गई हैं। पलामू में हुए ब्लास्ट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं। यह हृदयविदारक घटना राज्य की राजधानी रांची से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर हुई। लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के मतदान के एक दिन पहले हुए इस ब्लास्ट से दहशत का माहौल है। पलामू पुलिस ने चार मौतों की पुष्टि की है। मरने वालों में स्क्रैप डीलर भी शामिल है। इस हादसा में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे एरिया में हाई अलर्ट कर दिया गया है।

रांची से 190 किलोमीटर दूर पलामू के मनातू थानाक्षेत्र के नौडीहा में एक स्क्रैप डीलर के प्रतिष्ठान में यह ब्लास्ट हुआ है। रविवार को स्क्रैप डीलर के यहां हुए विस्फोट से पूरे क्षेत्र में दहशत है। विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं। सोमवार 13 मई को चौथे चरण के लिए लोकसभा चुनाव की वोटिंग होनी है।

क्या कहा पुलिस ने?

पलामू की पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेशमा रामेसन ने विस्फोट में हुई मौतों की पुष्टि की है। एसपी रेशमा रामेसन ने कहा कि ब्लास्ट में तीन नाबालिगों सहित चार लोगों की मौत हो गई। रामेसन ने कहा कि पुलिस ब्लास्ट में बम सहित अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

मृतकों में कारोबारी और उसका नाबालिग बेटा भी

जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट कबाड़ तौलते वक्त हुआ है। इस हादसा में कारोबारी इश्तेयाक अंसारी और उसके 13 साल के बेटे माजिद अंसारी की भी जान चली गई है। जान गंवाने वालों में इश्तेयाक अंसारी के पड़ोसी अकबर अंसारी का 6 साल का बेटा वारिस अंसारी, पड़ोसी हजरत अंसारी का 8 साल का बेटा शाहिद अंसारी शामिल है। तीन लोग घायल भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली एयरपोर्ट सहित दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, भोपाल एयरपोर्ट को भी मिली बम की धमकी