सार
पंजाब के अमृतसर में ब्लास्ट (Amritsar Blast) की घटना के बाद के सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। गुरूवार को हुए ब्लास्ट के बाद संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
Amritsar Blast. पंजाक के अमृतसर में कुछ ही दिनों के अंतराल पर कई बम धमाके हो चुके हैं। गुरूवार को भी ब्लास्ट हुआ जिसके आरोप में संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के पास से 1.1 किलोग्राम लो इंटेंसिटी का विस्फोटक बरामद किया गया है। अब इस मामले में आगे की जांच व कार्रवाई एसआईटी करेगी।
अमृतसर ब्लास्ट: पंजाब डीजीपी ने दिया बयान
पंजाब के डीजीपी ने गुरूवार को कहा कि अमृतसर ब्लास्ट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अमृतसर के गोल्डेन टेंपल के पास हुए बम धमाकों में इनका कनेक्शन है। डीजीपी ने कहा कि पटाखों में इस्तेमाल किए जाने वाले लो इंटेंसिटी के विस्फोटकों से आईईडी ब्लास्ट की तरह से इस्तेमाल करने की कोशिश की गई, ताकि दहशत फैलाई जा सके। डीजीपी के अनुसार अमृतसर में ही आईइडी को असेंबल किया गया।
अमृतसर ब्लास्ट: 1.1 किलोग्राम विस्फोटक बरामद
डीजीपी ने आगे कहा कि दोनों आरोपियों के पास से करीब 1.1 किलोग्राम लो इंटेंसिटी का विस्फोटक बरामद किया गया है। इसके लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है, जो कि आगे की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें अमृतसर जिले के बाबा बाकला के नजदीक वदाला कला गांव का रहने वाला आजादवीर सिंह है। जबकि दूसरा आरोपी एद्रियन गांव का रहने वाला 26 वर्षीय अमरीक सिंह है। कहा कि साहिब सिंह, हरजीत सिंह और धर्मेंद्र सिंह ने इन्हें विस्फोटकों की सप्लाई की थी।
अमृतसर ब्लास्ट: कब और कैसे हुआ धमाका
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास बुधवार रात तीसरा ब्लास्ट होने से दहशत फैल गई है। ताजा धमाका पिछले ब्लास्ट से दो किमी दूर हुआ। धमाके जैसी तेज़ आवाज सुनाई देने के बाद श्री गुरु रामदास जी निवास भवन के बाहर पुलिस ने संदिग्धों को घेरा। एनएसजी की टीम के मंगलवार(9 मई) को अमृतसर पहुंचने पर डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि शहर में 30 घंटे के भीतर हुए दो विस्फोटों की जांच के लिए पंजाब पुलिस सभी एजेंसियों की मदद ले रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम ने सोमवार को दूसरे विस्फोट स्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया। पहला धमाका 6 मई की रात स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर हुआ। 8 मई की सुबह उसी सड़क पर हुए दूसरे कम तीव्रता के विस्फोट में एक और व्यक्ति घायल हो गया।
यह भी पढ़ें