सार

तेलंगाना के निजामाबाद के बड़ा बाजार में एक व्यक्ति ने शनिवार रात केमिकल से भरा डिब्बा हिलाया, जिससे धमाका हो गया। धमाके में वह व्यक्ति घायल हो गया है। घायल की स्थिति स्टेबल है।

निजामाबाद। तेलंगाना के निजामाबाद का बड़ा बाजार इलाका शनिवार रात बम धमाके से दहल गया। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। धमाके के चलते एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने के लिए खबर दी। 

सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और एक घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया। फायर फाइटर्स ने चंद मिनटों में आग पर काबू पा लिया। घायल व्यक्ति की स्थिति स्टेबल है। घायल व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि धमाका केमिकल के चलते हुआ। उसने केमिकल से भरा डिब्बा हिलाया था, जिससे ब्लास्ट हो गया। 

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया की फ्लाइट में केरल से दुबई तक यात्रा किया सांप ने, विमान एयरपोर्ट पर जब हुआ लैंड तो...

केमिकल का डिब्बा हिलाने से हुआ धमाका
टाउन पुलिस के एसएचओ ने कहा कि हमें धमाके के बारे में सूचना मिली थी। इस घटना में घायल हुए व्यक्ति ने बताया कि उसने केमिकल का एक डिब्बा हिलाया था, जिससे धमाका हो गया। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया था। घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी स्थिति ठीक है। धमाके के बाद घटनास्थल के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। वीडियो में मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी सबूत इकट्ठा करते दिख रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से दिल्ली से मुंबई की दूरी महज 12 घंटे में कीजिए पूरी, एक लाख cr. की है परियोजना