सार

जामिया में हुई फायरिंग पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर कहा, इस बारे में कुछ भी हैरान करने वाला नहीं है। साल 2014 में हमने जिन्हें चुना है उसका लॉजिकल रास्ता यही है। संघ की आप कोई भी विचारधारा उठा कर पढ़ लीजिए 
 

नई दिल्ली. जामिया में हुई फायरिंग पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर कहा, इस बारे में कुछ भी हैरान करने वाला नहीं है। साल 2014 में हमने जिन्हें चुना है उसका लॉजिकल रास्ता यही है। संघ की आप कोई भी विचारधारा उठा कर पढ़ लीजिए, उन्हें वोट देने के बाद हमें ऐसी ही स्थिति में ही आना था।

अनुराग कश्यप ने भी साधा निशाना
इस घटना पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा, यह सरकार साफ-साफ कह रही है कि जय श्रीराम और भारत माता की जय बोल कर, हिंदुत्व के नाम पर जो चाहे करो, मारो, काटो, हम कुछ नहीं होने देंगे। अब भी शक है कि सरकार और पार्टी ही आतंकवाद पैदा कर रहे हैं?

मुबारक हो टुकड़े-टुकड़े भाजपा
अनुराग कश्यप ने अगले ट्वीट में लिखा, और कमाल की बात यह कि इन सारे हिंदुत्व आतंकवादियों को लगता है वो देशभक्त हैं । यह achieve किया है @narendramodi @AmitShah और @BJP4India ने पिछले 6 सालों में । मुबारक हो #टुकड़ेटुकड़ेभाजपा।

जामिया में क्या हुआ?
गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे जामिया नगर इलाके में करीब 17 साल के एक नाबालिग लड़के ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के दो घंटे पहले उसने अपने फेसबुक पर एक के बाद एक कई पोस्ट की। फायरिंग के 2 घंटे पहले इसने लिखा, मेरे घर का ध्यान रखना। फायरिंग में जामिया के एक छात्र घायल हो गया। उसकी ऊंगली में गोली लगी है। अस्पताल में इलाज चल रहा है।