सार
बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों (Wrestlers Protest) से गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की है। करीब दो घंटे तक बैठक चली।
नई दिल्ली। भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों से गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की है। ऐसी जानकारी सामने आई है कि अमित शाह और पहलवानों के बीच करीब दो घंटे तक बातचीत हुई। इसके बाद अब इस मामले में समाधान निकलने की उम्मीद बढ़ गई है।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार शनिवार रात को अमित शाह और पहलवानों के बीच बैठक हुई। इसमें बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और कुछ कोच शामिल थे। बजरंग पूनिया ने अमित शाह से हुई मुलाकात की पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने इस संबंध में विस्तार से बताने से इनकार किया है।
बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने लगाया है यौन उत्पीड़न का आरोप
दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो केस दर्ज किया था। एक केस नाबालिग पहलवान द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर है। इसमें पॉक्सो की धारा लगाई गई है। वहीं, दूसरा केस छह महिला पहलवानों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।
बृजभूषण पर लगे हैं ऐसे आरोप
महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर सांस की जांच के बहाने गलत तरीके से छूने, टटोलने और व्यक्तिगत सवाल पूछने के आरोप लगाए हैं। बृजभूषण महिला पहलवानों से Sexual Favours की मांग करता था। महिला पहलवान के चोटिल होने पर कहता था कि इलाज का खर्च महासंघ दे इसके बदले Sexual Favours देना होगा।
किसान नेताओं ने दिया है 9 जून तक का अल्टीमेटम
किसान नेताओं ने पहलवानों का समर्थन किया है। किसान नेताओं ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि 9 जून तक बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाए। ऐसा नहीं हुआ तो वे दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा 1 जून से पहलवानों के समर्थन में देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन शुरू कर चुका है।