सार


बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि बल ने जवान के घर का पुनर्निर्माण करने का भी संकल्प लिया है और विवाह के उपहार के तौर पर यह राशि दी है क्योंकि जल्द ही अनीस की शादी होने वाली है। प्रवक्ता ने बताया कि बल का अभियंत्रिकी और तकनीकी दल पहले ही अपना काम शुरू कर चुका है।

नई दिल्ली. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को अपने जवान मोहम्मद अनीस को दस लाख रुपये का चेक दिया जिनके घर में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान दंगाइयो ने तोड़फोड़ की थी और उसे आग के हवाले कर दिया था।

अनीस का घर फिर से बनाएगा BSF

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि बल ने जवान के घर का पुनर्निर्माण करने का भी संकल्प लिया है और विवाह के उपहार के तौर पर यह राशि दी है क्योंकि जल्द ही अनीस की शादी होने वाली है। प्रवक्ता ने बताया कि बल का अभियंत्रिकी और तकनीकी दल पहले ही अपना काम शुरू कर चुका है। उन्होंने बताया, ‘‘कॉन्सटेबल अनीस ने अपने पिता मोहम्मद मुनीस के साथ लोधी रोड स्थित बीएसएफ मुख्यालय में महानिरीक्षक डीके उपाध्याय से मुलाकात की और इस मौके पर जवान को 10 लाख रुपये का चेक दिया गया।’’

दंगाइयों ने जला दिया था मोहम्मद अनीस का घर

एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बल के कल्याण कोष और अन्य स्रोतों का इस्तेमाल 29 वर्षीय सहकर्मी अनीस की मदद के लिए किया जाएगा जिनका राष्ट्रीय राजधानी के खजूरी खास इलाके में स्थित घर में पिछले हफ्ते दंगाइयों ने तोड़फोड़ की थी और आग लगा दी थी। उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित जाफराबाद, मौजपुर, गोकलपुरी, खजूरी खास, भजनपुरा और अन्य इलाकों में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 200 अन्य घायल हुए हैं।

परिवार की देखभाल के लिए जवान को दिल्ली कैप में रखा जाएगा

अनीस पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी जिले के राधाबाड़ी स्थित बीएसएफ कैंप में तैनात हैं। ओडिशा में नक्सल रोधी अभियान ग्रिड में कार्यकाल पूरा होने के बाद हाल में ही उन्हें वहां स्थनांतरित किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ ने अनीस को दिल्ली स्थित बल के कैम्प में स्थानांतरित करने का फैसला किया है ताकि वह अपने परिवार की देखभाल कर सके।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)