सार
ओडिशा का बड़ा ट्रेन हादसा (Odisha Train Accident) किसी एक खास हिंदुस्तानी की दर्द नहीं है बल्कि यह उन करोड़ों लोगों की पीड़ा है, जिन्होंने अपनों को भले नहीं खोया लेकिन अपने जैसों का दर्द देखा है।
Odisha Train Accident. ओडिशा ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के लिए खिलाड़ियों ने भी अपने कंधे झुका दिए। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का मैच शुरु होने से पहले टीम इंडिया ने अपने ही अंदाज में ओडिशा की ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार की बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में भी ओडिशा हादसे के शिकार और मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ऐसे दृश्य भारत के लोगों के लिए भारतीयता का बोध कराते हैं।
केंद्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग में श्रद्धांजलि
केंद्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग बुधवार को संपन्न हुई जिसमें कई फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने का फैसला किया गया। यह खासकर खरीफ की फसलों के लिए लाभकारी होगा और करोड़ों किसानों को इसका फायदा पहुंचा। कैबिनेट की बैठक के दौरान ही ओडिशा ट्रेन हादसे और मणिपुर की हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। केंद्र सरकार के मंत्रियों ने अपनी भानभीनी श्रद्धांजलि दी।
टीम इंडिया ने भी दी श्रद्धांजलि
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। मैच में टॉस भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने ओडिशा की ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में 288 मौतें
राज्य सरकार ने जो ताजा आंकड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार ओडिशा की ट्रेन दुर्घटना में कुल 288 लोगों की जानें गई हैं। इनमें से 205 लोगों के शवों की पहचान की जा चुकी है जबकि बाकी के शवों की पहचान के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। इस रेल दुर्घटना में 1100 लोग घायल हुए हैं। मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें
Monsoon 2023: IMD ने बताया कहां पहुंचा मॉनसून? जानें कब आपके यहां होगी झमाझम बारिश