सार

सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं का काफिला उनके घर की ओर बढ़ चला। देर शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ सिसोदिया के घर पहुंचकर उनके परिवारीजन को दिलासा दिया।

CBI on Manish Sisodia arrest: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अरेस्ट कर लिया गया है। सोमवार को सीबीआई उनको स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी। रविवार की रात सिसोदिया को सीबीआई हेडक्वार्टर में ही गुजारनी होगी। सोमवार को उनका मेडिकल कराया जाएगा, फिर कोर्ट में पेश कर सीबीआई रिमांड मांगेगी। सिसोदिया को अरेस्ट करने के बाद सीबीआई ने बयान जारी कर गिरफ्तारी की वजह बताई है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किए जाने के बाद सीबीआई ने बताया कि पूछताछ के दौरान मनीष सिसोदिया के जवाब संतोषजनक नहीं थे।

8 घंटे पूछताछ की गई लेकिन...

सीबीआई ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2021 के लिए आबकारी नीति बनाने और लागू करने में कथित अनियमितताओं के मामले की जांच के लिए जीएनसीटीडी के प्रभारी आबकारी मंत्री और 14 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मनीष सिसोदिया रविवार सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे और उनसे अब रद्द की जा चुकी दिल्ली शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर करीब आठ घंटे तक पूछताछ की गई। सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता से आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की गई। इसमें दिनेश अरोड़ा और प्राथमिकी में दर्ज अन्य आरोपियों के साथ उनके कथित संबंध और कई फोन से संदेशों के आदान-प्रदान का विवरण शामिल है।

टालमटोल भरे जवाब दे रहे थे सिसोदिया, गिरफ्तारी जरूरी थी...

सीबीआई ने बताया कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। उनसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों द्वारा मांगा गया स्पष्टीकरण नहीं दिया। उन्होंने (मनीष सिसोदिया) टालमटोल भरे जवाब दिए और इसके विपरीत सबूतों का सामना किए जाने के बावजूद जांच में सहयोग नहीं किया। सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि यह महसूस किया गया कि सिसोदिया से गहन पूछताछ के लिए हिरासत में पूछताछ आवश्यक थी। सीबीआई ने कहा कि दिल्ली के मंत्री को कल विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

रविवार को पूछताछ के बाद किया गया है सिसोदिया को गिरफ्तार...

दिल्ली आबकारी केस में रविवार को उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने पूछताछ की है। सीबीआई ने करीब 8 घंटे तक उनसे पूछताछ की है। पूछताछ खत्म होने के बाद रविवार की देर शाम को सिसोदिया को अरेस्ट करने की सीबीआई ने जानकारी दी। गिरफ्तारी की पूरी खबर पढ़िए...

सिसोदिया के अरेस्ट होते ही घर पहुंचे दिग्गज आप नेता

सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं का काफिला उनके घर की ओर बढ़ चला। देर शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ सिसोदिया के घर पहुंचकर उनके परिवारीजन को दिलासा दिया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी सिसोदिया के परिजन से मुलाकात की है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के तमाम दिग्गज पहुंचे हुए थे। जानिए क्या है दिल्ली आबकारी नीति केस...