सार
शराब नीति मामले में रविवार 26 फरवरी को दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया एक बार फिर CBI की पूछताछ का सामना कर रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और खुद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तारी का डर सता रहा है।
Excise Policy Case: शराब नीति मामले में रविवार 26 फरवरी को दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया को एक बार फिर CBI की पूछताछ का सामना करना पड़ रहा है। पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया घर से मां का आशीर्वाद लेकर राजघाट के लिए निकले। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई मुख्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने कई आप नेताओं को हिरासत में लिया है।
केजरीवाल ने जताई गिरफ्तारी की आशंका :
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का अंदेशा जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभु से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पेरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे।
मनीष सिसोदिया को भी जेल जाने का डर :
रविवार को सीबीआई पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा- आज फिर सीबीआई जा रहा हूं। सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं। देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है।
सीबीआई दफ्तर के बाहर धारा 144 लागू :
बता दें कि रविवार सुबह मनीष सिसोदिया के समर्थन के लिए उनके घर आप कार्यकर्ता और समर्थक पहुंच गए थे। इनके हाथों में प्लेकार्ड देखे गए, जिन पर लिखा था- शिक्षामंत्री तुझे सलाम। सिसोदिया सुबह 11 बजे लोधी रोड स्थित सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचेंगे, जहां उनसे पूछताछ होगी। वहीं, आप कार्यकर्ताओं के हंगामे के मद्देनजर सीबीआई ऑफिस के बाहर धारा 144 लगा दी गई है।
पुलिस ने गोपाल राय को हिरासत में लिया :
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ कर रही है। इसी बीच, कई बड़े नेता सीबीआई हेडक्वार्टर के पास धरने पर बैठ गए। चूंकि वहां धारा 144 लागू है, ऐसे में पुलिस ने कैबिनेट मंत्री गोपाल राय समेत आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है। इनमें सांसद संजय सिंह, त्रिलोकपुरी विधायक रोहित कुमार महरौलिया, रोहताश नगर की पूर्व विधायक सरिता सिंह, संगम विहार विधायक दिनेश मोहनिया, कोंडली विधायक कुलदीप कुमार और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय शामिल हैं।
अक्टूबर, 2022 में दायर हुई थी चार्जशीट :
इससे पहले 17 अक्टूबर, 2022 को सिसोदिया से एक दिन के लिए पूछताछ की गई थी। वहीं, सितंबर 2022 में CBI ने बिचौलियों और शराब व्यापारियों सहित 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। चार्जशीट दायर करने के करीब 3 महीने बाद सीबीआई सिसोदिया से अब आबकारी नीति से जुड़े कई सवालों, शराब कारोबारियों से उनके कथित संबंधों और पर पूछताछ करेगी।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार नई शराब नीति लाई थी। इस नीति के आने के बाद दिल्ली के शराब कारोबारी ग्राहकों को डिस्काउंट पर शराब बेच रहे थे। इस नीति में सीबीआई ने घोटाले के आरोप लगाए थे। मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया गया था।
ये भी देखें :
क्या वाकई सरकार ने हेल्थ सर्विस पर बढ़ा दिया टैक्स? PIB के फैक्ट चैक में झूठा निकला दावा