सार
भारत - चीन सीमा विवाद के बीच मंगलवार को सुरक्षा मामलों पर केंद्रीय समिति की बैठक होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत और चीन सीमा विवाद की मौजूदा स्थिति पर चर्चा और आगे की रणनीति पर बैठक होगी।
भारत - चीन सीमा विवाद के बीच मंगलवार को सुरक्षा मामलों पर केंद्रीय समिति की बैठक होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत और चीन सीमा विवाद की मौजूदा स्थिति पर चर्चा और आगे की रणनीति पर बैठक होगी।
सूत्रों के मुताबिक समिति की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत शामिल हो सकते हैं। केंद्रीय समिति की बैठक के बाद देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी चर्चा हो सकती है जिसमें आर्थिक मामलों के मंत्री भी शामिल होंगे।
रेज़ांग ला पर भी हुई थी घुसपैठ की कोशिश -
मंगलवार को भी चीन के 50 जवानों की ओर से रेजांग ला में घुसपैठ की कोशिश की गई थी लेकिन भारतीय सेना के सामने आ जाने से रेजांग ला पर चीन के कब्जे की कोशिश नाकाम हो गई थी।
उल्टा चीन ने फायरिंग का आरोप लगाया -
चीन ने बीते दिनों भी भारतीय सीमा में घुसपैठ के दौरान फायरिंग कर भारतीय सैनिकों को डराने की कोशिश थी। इसके बाद उसने भारत पर आरोप लगाया कि भारत ने फायरिंग की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने इस आरोप को झूठा बताया है।
रूस में भी नहीं माना चीन -
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में रूस का दौरा किया था जहां चीनी रक्षा मंत्री से उन्होंने दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर चर्चा की थी। लेकिन वह बैठक बेनतीजा निकली और अब तक सीमा के हालात संवेदनशील बने हुए हैं।
रूस दौरे पर हैं एस जयशंकर -
विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय रूस के दौरे पर हैं जहां वे भी चीनी विदेश मंत्री से सीमा विवाद पर चर्चा करेंगे। अपने रूस दौरे से पहले एक बयान में विदेश मंत्री ने कहा था कि सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।