सार
केरल और महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है। कोरोना को रोकने के लिए मंत्रालय इन दो राज्यों में अपनी दो स्पेशल टीम भेजेगी। ऐसा करने के पीछे एक बड़ी वजह है।
नई दिल्ली. केरल और महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है। कोरोना को रोकने के लिए मंत्रालय इन दो राज्यों में अपनी दो स्पेशल टीम भेजेगी। ऐसा करने के पीछे एक बड़ी वजह है।
क्यों बनानी पड़ रही है स्पेशल टीम?
दरअसल, देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन केरल और महाराष्ट्र में अभी भी बड़ी संख्या में केस सामने आ रहे हैं। वर्तमान में इन दोनों राज्यों से अकेले देश में लगभग 70% सक्रिय कोरोना के सक्रिय केस हैं।
टीम में कौन-कौन लोग होंगे शामिल?
महाराष्ट्र की केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) और डॉक्टर आरएमएल अस्पताल के विशेषज्ञ शामिल हैं। केरल की टीम में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
राज्यों में टीम का क्या काम होगा?
टीमें राज्य के स्वास्थ्य विभागों के साथ मिलकर काम करेंगी, जमीनी हालात का जायजा लेंगी और इन राज्यों द्वारा दर्ज किए जा रहे मामलों की बड़ी संख्या को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सिफारिश करेंगी।
कोरोना से कितने डॉक्टर्स की मौत
संसद में एक जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देश में कोविड -19 के कारण 22 जनवरी तक 162 डॉक्टरों, 107 नर्सों और 44 आशा कार्यकर्ताओं की मृत्यु हो गई।