सार
चंद्रयान-2 की लाइव सॉफ्ट लैंडिग देखने इसरो सेंटर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, वहां पहुंचे स्कूली बच्चों से ढेर सारी बातें की और उनके सवालों के जवाब दिए।
बेंगलुरु. चंद्रयान-2 की लाइव सॉफ्ट लैंडिग देखने इसरो सेंटर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, वहां पहुंचे स्कूली बच्चों से ढेर सारी बातें की और उनके सवालों के जवाब दिए।
जो हमारा लक्ष्य है उसे कैसे हासिल करें?-छात्र
इसरो सेंटर में इसरो सेंटर में एक स्टूडेंट ने सवाल किया कि सर नया-नया क्विज कम्पटीशन रहता है तो बच्चे बहुत उत्साहित रहते हैं, लेकिन बाद में उत्साह कम होने लगता है। सर आप हमें क्या सुझाव देना चाहेंगे कि जो हमारा लक्ष्य है उसे कैसे हासिल करें?
सबसे पहले तो लक्ष्य बढ़ा रखो-पीएम मोदी
इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि सबसे पहले तो लक्ष्य बढ़ा रखो। इसके बाद लक्ष्य को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लो। फिर आगे बढ़ते रहो और उपलब्धियों को जोड़ते रहो। जो मिस किया है उसे भूलते जाइए। अपने आप लक्ष्य हासिल हो जाएगा।
बच्चों ने पीएम मोदी से कई सवाल किये
चंद्रयान-2 से इसरो का संपर्क टूटने बाद वैज्ञानिकों में निराशा देखने को मिली, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपने बहुत अच्छा काम किया है। इसरो सेंटर से रवाना होने से पहले पीएम मोदी वहां पहुंचे स्कूली बच्चों से मुखातिब हुए और चंद्रयान-2 से जुड़े सवालों के जवाब दिए।