सार
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के नामी स्कूल के शिक्षक पर कई स्टूडेंट्स ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।
चेन्नई. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के नामी स्कूल के शिक्षक पर कई स्टूडेंट्स ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने इस मामले में तब संज्ञान लिया, जब सोशल मीडिया पर स्कूल के कई स्टूडेंट्स ने फिजिकल और ऑनलाइन क्लासेस में शिक्षक द्वारा किए गए यौन उत्पीड़न का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मोबाइल और लैपटॉप किया जब्त
पुलिस के मुताबिक, टीचर पर सेक्शन 12 के तहत पोक्सो एक्ट और सेक्शन 7(a), 354 (a) और 509 के तहत कार्रवाई की है। निचली अदालत ने शिक्षक को कस्टडी में भेजा है। वहीं, पुलिस ने पूछताछ के लिए कस्टडी मांगी है। पुलिस ने शिक्षक का लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया।
स्टूडेंट्स ने लगाए गंभीर आरोप
कई स्टूडेंट्स ने आरोप लगाए हैं कि टीचर ऑनलाइन क्लास के दौरान सिर्फ तौलिए में ही पढ़ाने आ जाते हैं और साथ कुछ छात्राओं को गंदे मैसेज भी भेजते हैं। इतना ही नहीं टीचर लड़कियों की डीपी पर भी कमेंट करते हैं।
इतना ही नहीं स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि उनके कई बार शिकायत के बाद भी स्कूल प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, इसके बाद स्कूल एलुमनी ने इसे लेकर बयान जारी किया और कहा कि टीचर पिछले कई सालों से ऐसी हरकतें करता रहा है। इतना ही नहीं टीचर ने स्टूडेंट और टीचर के रिलेशन को भी बर्बाद कर दिया।
स्टूडेंट्स को धमकी देता था टीचर
इतना ही नहीं इस बयान में कहा गया है कि शिक्षक स्टूडेंट्स को धमकी देता था कि अगर उन्होंने शिकायत की तो वह उन्हें कम नंबर देगा। इस शिकायत के बाद शिक्षक को स्कूल ने सस्पेंड कर दिया है।