सार

The Kashmir Files Controversy : द कश्मीर फाइल्स की चर्चा पूरे देश में हो रही है। लेकिन इसे लेकर विवाद भी सामने आ रहे हैं। ताजा विवाद छत्तीसगढ़ से उठा है। यहां भाजपा ने थियेटर मालिकों काे यह फिल्म चलाने पर धमकाने का आरोप लगाया है। उधर कांग्रेस का कहना है कि वह तो चाहती है कि सच्चाई लोगों के सामने आए। यूजर्स भी अपनी राय दे रहे हैं। 
 

रायपुर। घाटी में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और नरसंहार की दास्तां बताती फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर भाजपा और कांग्रेस के बीच विवाद बना हुआ है। कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। राजस्थान के एक कांग्रेस विधायक ने भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है। इस बीच छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ के तीन थियेटरों में यह फिल्म चल रही है, लेकिन थियेटर मालिकों को धमकाया जा रहा है। उनसे फिल्म हटाने को कहा जा रहा है। भाजपा विधायक ने कहा कि क्या छत्तीसगढ़ सरकार क्या है, देशद्रोही या फिर राष्ट्र समर्थक है। उन्होंने कहा कि लोग इतिहास बताने वाली यह फिल्म नहीं देखें, इसलिए ऐसा किया जा रहा है। 

कांग्रेस ने कहा- हम भी चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए
उधर, कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। कहा कि हमारी सरकार द्वारा फिल्म पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है और लोग इसे अपनी मर्जी से देखने के लिए स्वतंत्र हैं। कांग्रेस ने कहा कि वास्तव में, हम चाहते हैं कि लोग फिल्म देखें और समझें कि देश में यह स्थिति तब पैदा हुई जब वीपी सिंह प्रधानमंत्री थे और भाजपा उनके समर्थन में थी। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में तब राष्ट्रपति शासन था। यानी इसका मतलब है कि भाजपा अप्रत्यक्ष रूप से राज्य पर शासन कर रही थी।

 

ट्विटर पर ऐसी प्रतिक्रियाएं 
इस बीच अंश वाघेला नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- मैं छत्तीसगढ़ से हूं, मूवी थियेटर की एक सीट खाली थी, लेकिन मुझे टिकट नहीं दिया गया। फिल्म देखने के लिए बाहर काफी भीड़ और परिवार इंतजार कर रहे थे, लेकिन थियेटर ने टिकट नहीं दिया। इस यूजर ने कहा कि यदि आपको मेरी बात पर शक है तो समाचार पत्रों में छपी खबरें भी देखी जा सकती हैं। 

यह भी पढ़ें पति को मारी गोली फिर पत्नी को खिलाए खून से सने चावल, कश्मीरी हिंदुओं की दर्दनाक दास्तां सुन कांप उठेगा कलेजा

अंश के ट्वीट पर Mahi नाम की यूजर ने लिखा- यह सही है कि कांग्रेस नहीं चाहती कि आप सच देखें। क्योंकि वह जानती है कि आप सच्चाई जानने के बाद कांग्रेस को वोट नहीं देंगे।  यह यूजर ने लिखा- सच्चाई यह है कि कोई यह फिल्म नहीं देख रहा है। इस पर एक अन्य ने लिखा- क्या आप युगांडा में रहते हैं। मुंबई में तो लेट नाइट शो भी हाउसफुल जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि कांग्रेस कतई नहीं चाहती है कि सच्चाई किसी भी सूरत में सामने आए। 

इस बीच भाजपा नेत्री साध्वी प्राची ने कहा कि केवल 30 वर्ष पुराना इतिहास #TheKashmirFiles देखने के लिए समय निकाल लेना। काम धंधा व धन दौलत तो सारे जीवन ही चलता रहेगा। प्राची ने पूरे देश में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है। 

यह भी पढ़ें The Kashmir Files की ताबड़तोड़ कमाई जारी, चौथे दिन फिल्म ने जोड़ लिए इतने करोड़