सार
मोबाइल पर बधाई संदेश भेजने से एक हाईकोर्ट के जज नाराज हो गए। ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के इलाहबाद में सामने आया है। जहां हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को मोबाइल पर पर्सनल मैसेज भेजने पर वह नाराज हो गए। ये मैसेज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जजों ने भेजा था।
इलाहबाद. मोबाइल पर बधाई संदेश भेजने से एक हाईकोर्ट के जज नाराज हो गए। ऐसा ही मामला उत्तरप्रदेश के इलाहबाद का सामने आया है। यहां हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को मोबाइल पर पर्सनल मैसेज भेजने पर वह नाराज हो गए। ये मैसेज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जजों ने भेजा था।
नाराज जज ने जारी किया आदेश
मैसेज भेजने से नाराज जज ने एक आदेश भी जारी किया। इसकी कॉपी सभी डिस्ट्रिक्ट जज को भेजी है। इसमें कहा गया है, कृष्ण जन्माष्टमी और इमरजेंसी के अलावा कभी भी व्हाट्सएप पर मैसेज न भेजे।
बताया जा रहा है कि व्हाटसएप मैसेज जज के लिए परेशानी का सबब बन रहे थे। यह काम में अड़चन पैदा कर रहे थे। लगातार उनके स्मार्टफोने पर मैसेज आ रहे थे। उन्होंने जिला न्यायलय के सभी न्यायाधीशों को ऐसे किसी भी मैसेज को भेजने की मनाही की है। इस आदेश को मोस्ट अर्जेंट बताया गया है।