सार
नेपाल ने 100 रुपये के नोट छापने का टेंडर एक चीनी कंपनी को दिया है। इन नोटों पर नेपाल के नक्शे में भारत के लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी को भी दिखाया गया है, जिससे विवाद खड़ा हो सकता है।
Nepal Currency Note printing tender: ड्रैगन अपनी नापाक चाल से बाज नहीं आ रहा है। एक तरफ एलएसी पर तनाव कम करने की पहल हो रही है तो दूसरी ओर नेपाल के माध्यम से भारत के खिलाफ साजिश को बढ़ावा दे रहा। नेपाल ने 100 रुपये के नोटों की छपाई का टेंडर एक चीनी कंपनी को दिया है उस नोट पर नेपाली नक्शे में भारत के तीन इलाका को भी शामिल किया गया है।
भारत के इन हिस्सों को नोट पर बने नक्शे में नेपाल ने अपना बताया
एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल के नेपाल नेशनल बैंक ने चीन की एक कंपनी को 100 रुपये के नेपाली नोटों को छापने का टेंडर दिया है। नेपाल नेशनल बैंक, यहां का केंद्रीय बैंक है। इन नोटों पर नेपाल का मैप बना होगा। लेकिन मैप में साजिश करते हुए भारत के तीन इलाकों को नेपाल ने अपना बताया है। नेपाल के नोटों पर भारत के लिपुलेख, लिंपियाधुरा, कालापानी इलाका को नेपाल के मैप में दिखाया गया है।