सार
दिल्ली जल बोर्ड (DJB) मामले में ईडी के समन पर सीएम अरविंद केजरीवाल पेश नहीं होंगे। आप ने कहा है कि ईडी का समन अवैध है।
नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) मामले में ईडी (Enforcement Directorate) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। ईडी दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख केजरीवाल से DJB मामलें में हुई मनी लॉन्ड्रिंग के बारे में पूछताछ करना चाहती है। इससे पहले ईडी ने दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल को कई समन भेजे हैं, लेकिन वे कभी पेश नहीं हुए।
आम आदमी पार्टी ने ईडी द्वारा केजरीवाल को भेजे गए समन को अवैध बताया है। DJB मामले में ईडी ने शनिवार को केजरीवाल को समन जारी किया था। दिल्ली के सीएम से कहा गया था कि वे सोमवार को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस आएं।
इस संबंध में आप ने कहा है कि दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा जारी किए गए कई समन को नजरअंदाज करने की शिकायतों के सिलसिले में जमानत दी है। इसके बाद भी ईडी अभी भी उन्हें समन क्यों भेज रही है? ईडी गैरकानूनी तरीके से समन भेज रही है।
क्या है अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मामला?
ईडी ने दावा किया है कि जल बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है। इसके पैसे आम आदमी पार्टी को चुनावी धन के रूप में भेजा गया था। हालांकि आप का कहना है कि ईडी फर्जी दावे कर रही है। अरविंद केजरीवाल पहले से दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी की कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। ईडी ने पूछताछ के लिए कई समन भेजे हैं, लेकिन वह पेश नहीं हुए हैं। इसके चलते ईडी ने कोर्ट में शिकायत की है।
यह भी पढ़ें- बिहार में भीषण हादसा, बरातियों से भरी कार और ट्रैक्टर में टक्कर, लाशों के लगे ढेर
दिल्ली शराब नीति केस में भी ईडी कर रही जांच
गौरतलब है कि ईडी दिल्ली शराब नीति मामले में हुए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच भी कर रही है। इस मामले में भी ईडी अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। आरोप है कि दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति से अपने चहेते शराब कारोबारियों को अवैध तरीके से फायदा पहुंचाया। इसके बदले आम आदमी पार्टी के नेताओं ने रिश्वत ली। इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं।
यह भी पढ़ें- अजमेर राजस्थान में भीषण ट्रेन हादसा, साबरमती एक्सप्रेस ने मारी मालगाड़ी को टक्कर, 5 से अधिक ट्रेन कैंसिल