सार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) की सरगर्मियां बढ़ गई हैं और पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं। बुधवार को सीएम बसवराज बोम्मई ने मेगा रोड शो किया औ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में नॉमिनेशन दाखिल किया।

Karnataka Assembly Election. कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) की सरगर्मियां बढ़ गई हैं और पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं। बुधवार को सीएम बसवराज बोम्मई (CM Bommai) ने मेगा रोड शो किया औ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में नॉमिनेशन दाखिल किया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शिगगांव विधानसभा सीट से धूमधाम से नामांकन दाखिल किया।

शिगगांव से 3 बार रह चुके हैं विधायक

कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई के नामांकन के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कन्नड़ फिल्म स्टार सुदीप भी मौजूद रहे। उन्होंने चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया। बोम्मई शिगगांव से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां से वे 2008 से तीन बार विधायक रह चुके हैं। इससे पहले उन्होंने मंदिर में दर्शन पूजन किया और शिगगांव में जेपी नड्डा और सुदीप के साथ विशाल रोड शो भी किया। बोम्मई, जेपी नड्डा और सुदीप के साथ सैकड़ों लोगों ने विशेष तरह से डिजाइन की वाहनों के साथ रोड शो किया।

सीएम बोम्मई ने किया रोड शो

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कन्नड़ फिल्म स्टार किच्छा सुदीप के साथ शिगगांव में विशाल रोड शो किया। इस महीने की शुरुआत में ही अभिनेता सुदीप ने मुख्यमंत्री बोम्मई को समर्थन देने का ऐलान किया था। रोड शो के लिए विशेष तौर पर गाड़ियों का डिजाइन किया गया था और लोगों ने भगवा टोपियां पहन रखी थीं। अभिनेता ने हाथ हिलाकर पब्लिक का अभिवादन किया और लोगों ने अपने चहेते स्टार को देखकर जमकर नारेबाजी की। मुख्यमंत्री बोम्मई के खिलाफ शिगगांव से कांग्रेस ने मोहम्मद यूसुफ सवानूर को मैदान में उतारा है। कर्नाटक में 20 अप्रैल तक नामांकन किया जाए और 10 मई को एक फेज में वोट डाले जाएंगे। वहीं चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

UN ने विश्व जनसंख्या रिपोर्ट में POK को दिखाया पाकिस्तान का हिस्सा, लद्दाख को बताया भारत से अलग क्षेत्र