सार

उत्तर व मध्य भारत में बिजली की मांग दो लाख मेगावाट से ज्यादा हो चुकी है जिसकी वजह से आठ घंटे तक कटौती की जा रही है. दक्षिण भारत के राज्य भी इससे अछूते नहीं हैं और चार से छह घंटे की कटौती किस्तो में हो रही है

नई दिल्ली : देश में रोजाना करीब 10.77 गीगावाट की बिजली कटौती (Power Cut) की जा रही है. जिसकी वजह से सभी राज्यों में हाला खराब हैं. बिजली कटौती की समस्या से
लोग त्रस्त हैं और सोशल मीडिया पर समस्यायें बता रहे हैं. वहीं सरकार कोयला ढुलाई सही करने के लिए तेज काम कर रही है. सरकार ने 657 ट्रेनें रद्द की हैं ताकि पॉवर प्लांट तक
कोयला पहुंचाया जा सके. रेलवे का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल कोयले की खपत में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है

क्या कहता है सीसीएल
सेंट्रल कोल फील्डस का दावा है कि उसके पास 60 लाख टन से अधिक कोयला का स्टाक है. यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा को करीब 2 लाख टन कोयला प्रतिदिन भेजा जा रहा है. कई राज्यों में
इस समय भीषण बिजली कटौती चल रही है. उत्तर व मध्य भारत में बिजली की मांग दो लाख मेगावाट से ज्यादा हो चुकी है जिसकी वजह से आठ घंटे तक कटौती की जा रही है. दक्षिण भारत के
राज्य भी इससे अछूते नहीं हैं और चार से छह घंटे की कटौती किस्तो में हो रही है.

इसे भी पढ़ें-पिछले 6 साल सबसे अधिक रुला रही बिजली, अमित शाह के साथ कोयला और ऊर्जा मंत्री निकाल रहे संकट से निपटने के तरीके

इसे भी पढ़ें-बिजली संकट के बीच कोल इंडिया ने दी Good News, प्रॉडक्शन 27% बढ़ा, यानी बत्ती नहीं, जल्द टेंशन होगी 'गुल'