सार
बेंगलुरु के एक प्रसिद्ध कॉफी शॉप के शौचालय में हिडन कैमरा मिला है। थर्ड वेव कॉफी नामक इस कैफे में काम करने वाले एक कर्मचारी ने महिलाओं के शौचालय में कैमरा छिपाकर रखा था।
बेंगलुरु: नगर के एक प्रमुख कॉफ़ी शॉप के शौचालय में कैमरा मिला है। बेंगलुरु के बेल रोड स्थित थर्ड वेव कॉफ़ी नामक इस कैफ़े में शनिवार को यह घटना घटी। घटना में कैफ़े के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फ़्लाइट मोड में रखे फ़ोन के कैमरे से शौचालय आने वालों का वीडियो चोरी-छिपे रिकॉर्ड कर रहा था यह कॉफ़ी शॉप कर्मचारी। दो घंटे से ज़्यादा समय से रिकॉर्डिंग करता हुआ यह फ़ोन कैफ़े आई एक युवती को मिला।
महिलाओं के शौचालय में कूड़ेदान में रिकॉर्डिंग चालू हालत में स्मार्ट फ़ोन रखा हुआ था। एक कवर में लपेटकर कैमरे के सामने एक छोटा सा छेद बनाकर रखा गया था यह मोबाइल फ़ोन। अचानक युवती की नज़र इस पर पड़ी। कितना भी विश्वसनीय ब्रांड हो, अब सार्वजनिक शौचालयों का इस्तेमाल करते समय अत्यधिक सावधानी बरतनी होगी, यह कहते हुए कैफ़े आई एक महिला ने यह घटना सबके साथ साझा की।
इस घटना पर खेद जताते हुए कॉफ़ी शॉप के मालिक ने भी प्रतिक्रिया दी है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गया है, कॉफ़ी शॉप के मालिक ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और पीड़िता का बयान दर्ज किया। स्मार्ट फ़ोन को भी पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है। भागलपुर के रहने वाले इस युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। काफी समय से यह युवक इसी कॉफ़ी शॉप में काम कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।