Fakir Mohan College Student Suicide: ओडिशा के फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा सौम्याश्री बीसी ने शिक्षक की कथित प्रताड़ना से तंग आकर खुद को आग लगा ली थी। दो दिन तक जिंदगी से जूझने के बाद एम्स भुवनेश्वर में सोमवार रात उसने दम तोड़ दिया।
Fakir Mohan College Student Suicide: ओडिशा के फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा सौम्याश्री बीसी ने जीवन और मौत की लड़ाई में हार मान ली। कॉलेज में पढ़ाने वाले एक शिक्षक की कथित प्रताड़ना से परेशान होकर सौम्याश्री ने शनिवार को खुद को आग लगा ली थी। आनन-फानन में उसे एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार रात 11:46 बजे उसने दम तोड़ दिया।
छात्रा की मौत की खबर से अस्पताल परिसर में आक्रोश का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद बीजू जनता दल से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने एम्बुलेंस को रोकने की कोशिश की, जिसमें छात्रा के शव ले जाया जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौम्याश्री का अंतिम संस्कार पुरी के स्वर्ग द्वार में किया जाएगा।
एम्स परिसर में भारी पुलिस बल तैनात
स्थिति को देखते हुए भुवनेश्वर एम्स अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बीजू जनता दल और कांग्रेस से जुड़े नेता और कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर जमा हो गए हैं। सारे लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। एक होनहार छात्रा की मौत ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। छात्रा को न्याय दिलाने की मांग तेज हो गई है और लोग शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब सबकी निगाहें सरकार की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।
मोहन चरण माझी ने जताया शोक
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा सौम्याश्री बीसी की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि छात्रा की दुखद मौत की खबर से वह बेहद दुखी हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार की ओर से हर संभव इलाज कराया गया और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने पूरी कोशिश की, लेकिन सौम्याश्री की जान नहीं बचाई जा सकी।
यह भी पढ़ें: निमिषा प्रिया फांसी केस: भारत सरकार ने खड़े किए हाथ, SC में कहा-हमारी सीमा से बाहर का मामला
दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के दिए निर्देश
सीएम माझी ने छात्रा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके परिवार को भगवान जगन्नाथ से इस अंतहीन दुख को सहने की शक्ति देने की कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस मामले में पूरी गंभीरता से काम कर रही है और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भरोसा भी दिलाया कि राज्य सरकार पूरी मजबूती से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
