सार
कांग्रेस ने नई लिस्ट जारी कर ऐलान किया है कि राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे जबकि अमेठी से केएल शर्मा मैदान में होंगे। राहुल गांधी हमेशा अमेठी से चुनाव लड़ा करते थे। इस बार उनकी सीट बदल दी गई है।
नेशनल डेस्क। कांग्रेस की नई लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके साथ ही अमेठी और रायबरेली सीट के प्रत्याशियों का सस्पेंस भी खत्म हो गया है। रायबरेली सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे जबकि अमेठी से केएल शर्मा मैदान में होंगे। काफी दिनों से रायबरेली और अमेठी सीट को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर चर्चा चल रही थी। आज कांग्रेस ने दोनों अहम सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
एशियानेट पर पीएम मोदी ने पहले ही की थी भविष्यवाणी
एशियानेट न्यूज पर दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने पहले ही ये भविष्यवाणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि वायनाड में चुनाव हो जाने के बाद राहुल गांधी कहीं और से भी चुनाव लड़ने के पर्चा दाखिल करेंगे। उन्होंने इंटरव्यू में ये तक कहा था कि मेरी बात आप लिखकर रख लीजिए। राहुल गांधी इस बार भी वायनाड के अलावा किसी और सीट से भी चुनाव लड़ेंगे।
राहुल गांधी की बदली गई सीट
कांग्रेस ने अमेठी के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। अटकलें लगाई जा रही थी कि राहुल गांधी इस बार अमेठी से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने उनकी सीट बदल दी है। राहुल गांधी को रायबरेली सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। वह हमेशा से अमेठी से चुनाव लड़ा करते थे। पिछली बार उन्हें अमेठी में स्मृति ईरानी के सामने हार का सामना करना पड़ा था।
केएल शर्मा के सामने होंगी स्मृति ईरानी
अमेठी सीट पर कांग्रेस के केएल शर्मा को भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी की तरफ से कड़ी टक्कर मिलेगी। स्मृति ईरानी अमेठी से मजबूत प्रत्याशी होंगी। पिछली बीर उन्होंने राहुल गांधी को यहीं से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में केएल शर्मा को चुनाव प्रचार तेज करना होगा।
लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज में 20 मई मई को अमेठी और रायबरेली की सीट पर मतदान होने है। ऐसे में कांग्रेस के सामने चुनाव प्रचार के लिए कम समय बचा है।
देखें वीडियो