सार

कांग्रेस ने चुनावी बॉन्ड के जरिए भाजपा को सबसे ज्यादा चंदा मिलने से जुड़ी खबर को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार रिजर्व बैंक और चुनाव आयोग की आपत्तियों की उपेक्षा कर रही है
 

नई दिल्ली: कांग्रेस ने चुनावी बॉन्ड के जरिए भाजपा को सबसे ज्यादा चंदा मिलने से जुड़ी खबर को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार रिजर्व बैंक और चुनाव आयोग की आपत्तियों की उपेक्षा कर रही है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा को मार्च 2018 में जारी हुए 6,128 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड का 95 फीसदी मिला। भाजपा सरकार रिजर्व बैंक और चुनाव आयोग की आपत्तियों को खारिज करती है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘चुनावी बॉन्ड जारी करने में प्रधानमंत्री की भूमिका भी संदेह के दायरे में हैं। स्टेट बैंक का झूठ अब पकड़ा गया है।’’ सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘‘मीडिया चुप क्यों है? कोई शोरगुल नहीं, कोई चर्चा क्यों नहीं है?’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)