सार

मीटिंग में यूपी प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय भी मौजूद रहे। दरअसल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने केंद्रीय नेतृत्व को अमेठी और रायबरेली सीटों के लिए प्रस्ताव भेजा था।

Congress CEC meeting for UP: INDIA गठबंधन में प्रमुख घटक कांग्रेस ने शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग बुलाई गई। मीटिंग में सबसे अधिक फोकस यूपी की रायबरेली और अमेठी में उम्मीदवार फाइनल करने पर रहा। माना जा रहा था कि इस सीट के कैंडिडेट्स का ऐलान भी मीटिंग के बाद कर दिया जाएगा। लेकिन चुनाव समिति ने दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के बारे में मंथन करने के बाद अंतिम निर्णय लेने का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दिया। सीईसी ने सर्वसम्मित से यह प्रस्ताव पास किया कि रायबरेली और अमेठी सीटों पर प्रत्याशी चयन और ऐलान मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। मीटिंग खत्म होने के बाद राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को सिर्फ इतना बताया कि एक-दो दिनों में प्रत्याशी का ऐलान कर दिया जाएगा।

लेट से शुरू हुई मीटिंग

शनिवार को बुलाई गई मीटिंग अपने निर्धारित समय से लेट से शुरू हुई। यह इसलिए क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की फ्लाइट लेट हो गई थी।

मीटिंग में केसी वेणुगोपाल, प्रताप सिंह बाजवा, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग सहित कई दिग्गज मौजूद रहे। यूपी प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय भी मौजूद रहे। दरअसल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने केंद्रीय नेतृत्व को अमेठी और रायबरेली सीटों के लिए प्रस्ताव भेजा था। यूपी कांग्रेस का मानना है कि गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले दोनों सीटों पर परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव लड़े। प्रस्ताव में अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाने की इच्छा जताई गई है। हालांकि, पूरा फैसला केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया गया है।

अब अध्यक्ष जी करेंगे फैसला…

मीटिंग में भी इन दोनों नेताओं की प्रत्याशिता पर मंथन हुआ और फिर अंतिम फैसला व ऐलान करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सर्वसम्मति से अधिकार दिया गया। माना जा रहा है कि एक दो दिनों में दोनों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिया जाए।

गांधी परिवार की पारंपरिक सीट पर सस्पेंस बरकरार

कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को क्रमशः अमेठी और रायबरेली सीटों के लिए उम्मीदवार के रूप में नामित करने की संभावना है। 2019 में स्मृति ईरानी ने अमेठी से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया। भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से ईरानी को फिर से मैदान में उतारा है। जबकि रायबरेली सीट पर 1999 से सोनिया गांधी जीत रही हैं। लेकिन इस बार वह संसद के उच्च सदन में निर्वाचित हो चुकी हैं। राज्यसभा सदस्य बनने के साथ ही सोनिया गांधी ने चुनावी राजनीति से खुद को अलग कर लिया। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने अपनी सीट बेटी प्रियंका गांधी के लिए खाली की है। हालांकि, अभी तक यह संस्पेंस बरकरार है।

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को दो निर्वाचन क्षेत्रों, अमेठी और रायबरेली में मतदान होगा। यूपी की इन दोनों सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:

बीजेपी ने टिकट नहीं मिलने पर पूनम महाजन ने किया ट्वीट, मुंबई नार्थ सेंट्रल सीट की जनता से कही यह बात…