सार
देश में कोविड से मचे हाहाकार के लिए कांग्रेस नेता अजय माकन ने भाजपा सरकार को दोषी ठहराया है। माकन ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार की मदद करते हुए लगातार कोविड को लेकर चेताया है लेकिन सरकार ने जिम्मेदारियों से हमेशा मुंह मोड़ा है। उन्होंने कहा कि गंगा नदी में तैर रही लाशें गवाह है कि आंकड़ों को छुपाया जा रहा है।
नई दिल्ली। देश में कोविड से मचे हाहाकार के लिए कांग्रेस नेता अजय माकन ने भाजपा सरकार को दोषी ठहराया है। माकन ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार की मदद करते हुए लगातार कोविड को लेकर चेताया है लेकिन सरकार ने जिम्मेदारियों से हमेशा मुंह मोड़ा है। उन्होंने कहा कि गंगा नदी में तैर रही लाशें गवाह है कि आंकड़ों को छुपाया जा रहा है।
कांग्रेस अपना राजधर्म निभा रही है लेकिन भाजपा नहीं
अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस इस महामारी में अपना राजधर्म निभा रही है। पैनडेमिक में हम सरकार को बेहतर सुझाव देने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जिस तरह से भाजपा अध्यक्ष ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को जवाबी चिट्ठी लिखी है वह अहंकार की भाषा है। हम उम्मीद कर रहे थे कि सोनिया जी, मनमोहन सिंह जी, राहुल जी के सुझावों पर हमारे प्रधानमंत्री जी, स्वास्थ्य मंत्री अमल कर कुछ बेहतर करेंगे लेकिन वापस चिट्ठी लिखकर यह सरकार कुछ करने की बजाय खुद को बचाने में लगी है।
आईएमए की बात तो मान लें
कांग्रेस नेता ने कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के लाखों डाॅक्टर्स से बड़ा कोरोना वारियर्स कौन होगा। वह आईएमए कह रही है कि सरकार ने लापरवाही बरती। स्वास्थ्य मंत्री को हटाया जाना चाहिए। आईएमए के डाॅक्टर्स या देश के वैज्ञानिकों से कोई सलाह ही अभी तक नहीं लिया गया। आखिर सरकार किस विशेषज्ञों से चर्चा कर रही है? माकन ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को जवाब देते हुए कहा कि आप बताइए क्या आईएमए भी राजनीति कर रही है? दुनिया का सबसे पुराना मेडिकल जर्नल ‘द लैंसेट’, दुनिया का सबसे पुराना साइंस जर्नल ‘नेचर’ भी क्या राजनीति कर रहा? मैं दुनिया के अखबारों की बात नहीं कर रहा जो भाजपा सरकार के बारे में लिख रहे हैं, मैं तो केवल आईएमए, नेचर, द लैंसेट की बात कर रहा और इन्हीं की बातों को सोनिया जी और राहुल जी भी करते आ रहे हैं।
अब तो गंगा मां ने भी कह दिया कि किस तरह आंकड़ें छुपाया जा रहा
पूर्व मंत्री अजय माकन ने कहा कि आंकड़े छुपाने की बात कांग्रेस नहीं कह रही है। यह बात आईएमए, द लैंसेट कह रहे कि सरकार आंकड़े छुपा रही है। अब तो गंगा मां ने भी कह दिया कि आप आंकड़े छुपा रहे हैं। माकन ने भाजपा अध्यक्ष से सवाल किया कि गंगा नदी में जो लोगों ने देखा उस पर क्या कहेंगे, क्या यह आपके अहंकार का द्योतक नहीं? उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस ने नहीं ‘द लैंसेट’ ने कहा कि कोरोना पर सफलता इस बात पर निर्भर करेगा कि सरकार अपनी गलतियों को स्वीकारती है या नहीं। लेकिन आपकी चिट्ठी से तो यह साफ लग रहा कि आप गलतियों को स्वीकारने की बजाय छुपाने में लगे हैं।