सार

कानपुर में जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को कैसे पता कि अडानी टेम्पो में पैसे भेजते हैं। उन्हें पता था कि वे काला धन देते हैं तो सीबीआई और ईडी से जांच क्यों नहीं कराई।

कानपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जनसभा को संबोधित किया। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं ने भी मंच शेयर किया। सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अंबानी-अडानी मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को कैसे पता कि अडानी टेम्पो में पैसे भेजते हैं। उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी की जांच क्यों नहीं कराई।

राहुल गांधी ने कहा, "चार जून, नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। आप लिखकर ले लो। नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। हमें जो करना था, जो काम, जो मेहनत, वो कर दी है। अब आप देखना उत्तर प्रदेश में हमारे गठबंधन को 50 से कम सीट नहीं मिलने वाली है। बाकी देश में, हर प्रदेश में हमने बीजेपी को रोका है।"

उत्तर प्रदेश में आ रहा इंडिया गठबंधन का तूफान

राहुल ने कहा, "उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का तूफान आ रहा है। बीजेपी की देश में सबसे बड़ी हार उत्तर प्रदेश में होने जा रही है। उत्तर प्रदेश में बदलाव होना है। जनता ने मन बना लिया है। 10 साल नरेंद्र मोदी ने अडानी-अंबानी का नाम नहीं लिया। मगर अब, जब कोई डर जाता है तो उन्हीं लोगों का नाम लेता है जो सोचता है बचा पाएंगे। इसलिए नरेंद्र मोदी ने अपने दो मित्रों का नाम लिया कि भइया मुझे आकर बचाओ, इंडिया गठबंधन वालों ने घेर लिया है। मैं हार रहा हूं।"

 

 

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी से पूछा- अंबानी-अडानी को गाली नहीं दे रहे, कितना काला धन मिला?

उन्होंने कहा, "अडानी-अंबानी का नाम जिस दिन प्रधानमंत्री ने लिया उस दिन उन्होंने हार मान ली। उन्होंने कहा अंबानी और अडानी काला धन देते हैं। मोदी जी, अगर अंबानी और अडानी काला धन देते हैं तो आपने उन पर सीबीआई, ईडी की जांच क्यों नहीं कराई। उनको कैसे मालूम की अडानी टेम्पो में पैसे भेजते हैं।"

यह भी पढ़ें- आरक्षण पर बोले PM- 'मोदी वंचित के अधिकार का चौकीदार, किसने अपनी मां का दूध पिया है जो...'