सार
राहुल गांधी ने हिजाब मामले में कहा कि महिलाओं को तय करना है कि वे क्या पहनना चाहती हैं। किसी और को यह फैसला नहीं करना चाहिए।
नई दिल्ली। भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की छात्राओं से बात की। इस दौरान उनसे जब एक छात्रा ने हिजाब के मामले में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि क्या पहनना है यह महिला खुद तय करे।
एक छात्रा ने राहुल गांधी से पूछा कि आप सत्ता में आएंगे तो हिजाब को लेकर आपका क्या नजरिया होगा? इसपर राहुल गांधी ने कहा, "मेरा मानना है कि जो महिला पहनना चाहती है वो उसके ऊपर है। अगर वो अबाया पहनना चाहती है, कुछ और पहनना चाहती है, वो उसका बिजनेस है, उसका काम है। मैं उसको पहनने देना चाहूंगा। मेरी तो ये राय है। आप क्या पहनते हैं ये आपकी जिम्मेदारी है। यह आपका फैसला है। मुझे नहीं लगता कि किसी को यह तय करना चाहिए।"
कर्नाटक से हिजाब बैन मामले ने पकड़ा था तूल
बता दें कि हिजाब पर बैन के मामले ने 2021-2022 में कर्नाटक से तूल पकड़ा था। उस समय कर्नाटक में भाजपा की सरकार थी। दिसंबर 2021 में कर्नाटक के उडुपी और मांड्या के कुछ स्कूलों में हिजाब विवाद शुरू हुआ। जनवरी 2022 तक यह मामला पूरे कर्नाटक में फैल गया। मुस्लिम लड़कियों ने हिजाब पहनकर स्कूल-कॉलेज आना शुरू किया तो हिंदू छात्रों ने भगवा दुपट्टा और गमछा पहनना शुरू कर दिया। इसको लेकर कई बार टकराव की स्थिति बनी। कर्नाटक सरकार ने 5 फरवरी 2022 को यूनिफॉर्म कोड लागू किया और हिजाब को बैन कर दिया। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था।
यह भी पढ़ें- केरल में INDIA के घटक सीपीआई ने राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड और शशि थरूर के तिरुवनंतपुरम में उतारे प्रत्याशी
सिद्धारमैया सरकार ने हटाया हिजाब पर बैन
पिछले साल मई में कर्नाटक विधानसभा के चुनाव हुए और कांग्रेस को जीत मिली। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भाजपा सरकार द्वारा हिजाब पर लगाए गए बैन को हटा दिया। उन्होंने कहा था कि तुम जो चाहो पहनो, जो चाहो खाओ। मुझे जो चाहिए मैं खाउंगा, तुम जो चाहो खाओ। मैं धोती पहनता हूं, तुम पैंट शर्ट पहनते हो, इसमें गलत क्या है।