सार

कांग्रेस ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। हालांकि, घोषणा पत्र के जारी होते ही बीजेपी ने कांग्रेस पर सवालों की बौछार कर दिया है।

बीजेपी ने कांग्रेस घोषणा पत्र पर किया दावा। कांग्रेस ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। हालांकि, घोषणा पत्र के जारी होते ही कांग्रेस पर बीजेपी ने सवालिए निशान खड़ा कर दिए हैं। भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया है कि कांग्रेस के घोषणा पत्रमें इस्तेमाल की गई तस्वीरें न्यूयॉर्क और थाईलैंड की है। इसकी वजह से भाजपा ने शुक्रवार को कांग्रेस के घोषणा पत्र की धज्जियां उड़ा दी। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इसकी गंभीरता को इस बात से समझा जा सकता है कि इसमें न्यूयॉर्क और थाईलैंड की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सोशल मीडिया चेयरपर्सन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट कौन संभाल रहा है। कम से कम पार्टी को तो पता होना चाहिए कि उनका घोषणा पत्र कौन बना रहा है।

 

 

सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के पर्यावरण अनुभाग में इस्तेमाल की गई तस्वीर दिखाते हुए कहा कि ये तस्वीर राहुल गांधी के पसंदीदा स्थान थाईलैंड की है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब कांग्रेस सत्ता में आई तो भारत में एक सुई भी नहीं बनती थी। इस पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ये बिल्कुल झूठ है। सीवी रमन को 1930 में नोबेल पुरस्कार मिला। भारतीय विज्ञान संस्थान (बेंगलुरु) की स्थापना 1909 में हुई थी।

बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे यह मानते रहेंगे कि सब कुछ नेहरू के बाद हुआ। वहीं अगर कांग्रेस के घोषणा पत्र की बात की जाए तो उन्होंने प्रशिक्षुता का अधिकार, एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी और एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा बढ़ाने के लिए संवैधानिक संशोधन पारित करने आदि का वादा किया गया है। इस पर बीजेपी ने कहा कि ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं है कि गलत तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन चिंता की बात यह है कि ये तस्वीरें विदेशी संस्थाओं की हैं। अब तक वे विदेश जाकर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करते रहे हैं। लेकिन अब वे अपने लिए विदेशी तस्वीरें उधार ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जाति जनगणना, 50% से अधिक आरक्षण, भूमिहीनों को जमीन, कांग्रेस ने किये ये 14 बड़े वादे