कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए एक AI वीडियो में PM मोदी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर चाय बेचते दिखाया गया है। इस पर बड़ा विवाद छिड़ गया है। बीजेपी ने इसे PM, देश और तिरंगे का अपमान करार दिया है।
नई दिल्ली: जब नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बने थे, तब कांग्रेस ने उन्हें 'चायवाला' कहकर मज़ाक उड़ाया था। अब एक बार फिर कांग्रेस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बना एक वीडियो पोस्ट करके प्रधानमंत्री मोदी का अपमान किया है। इस AI वीडियो में पीएम मोदी को एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर चाय बेचते हुए दिखाया गया है, जिससे एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस पर बीजेपी कांग्रेस पर भड़क गई है और आम लोगों में भी काफी गुस्सा है। आरोप है कि यह भारत के प्रधानमंत्री का अपमान है।
अंतरराष्ट्रीय बैठक में चाय बेचते मोदी
यह विवाद कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक के एक पोस्ट से शुरू हुआ। रागिनी नायक ने जो AI वीडियो पोस्ट किया है, उसमें पीएम मोदी को एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में मोदी के पीछे भारत का झंडा, दूसरे देशों के झंडे और बीजेपी के झंडे भी दिखाए गए हैं। जैसे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में नेताओं की मुलाकातों के दौरान झंडे लगे होते हैं, वैसा ही माहौल बनाया गया है। इसी मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे पीएम मोदी को 'चाय, चाय, बोलो चाय' कहकर चाय बेचते हुए दिखाया गया है।
क्या कांग्रेस ने मोदी, देश और तिरंगे का अपमान किया?
वीडियो में मोदी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिखाया गया है। इसलिए, इसमें भारत के प्रधानमंत्री को एक चाय बेचने वाले की तरह दिखाकर अपमानित किया गया है। यह सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि देश के प्रतिनिधि का अपमान है। इतना ही नहीं, इस वीडियो में कई देशों के राष्ट्रीय ध्वज दिखाए गए हैं, जिनमें से भारत के झंडे को गलत तरीके से दिखाया गया है। कुछ भारतीय झंडों को लाल, सफेद और केसरिया रंग में दिखाया गया है। इस वजह से कांग्रेस पर राष्ट्रीय ध्वज का भी अपमान करने के गंभीर आरोप लग रहे हैं और लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं।
'ओबीसी नेता को पचा नहीं पा रही कांग्रेस'
प्रधानमंत्री मोदी के इस अपमान पर बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि 'नामदार' कांग्रेस 'कामदार' मोदी को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। एक गरीब परिवार और ओबीसी वर्ग से आने वाले प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस इस तरह मज़ाक उड़ा रही है। इससे पहले भी कांग्रेस ने मोदी को 'चायवाला' कहकर उनका मज़ाक उड़ाया है। 150 से ज़्यादा बार मोदी का अपमान किया गया है और उन्हें गालियां दी गई हैं। शहजाद पूनावाला ने यह भी कहा कि बिहार में कांग्रेस नेताओं ने मोदी की मां का भी अपमान किया था।
