सार

दिल्ली में बारिश के कारण जगह-जगह पानी भरा होने से लोग परेशान हैं। ऐसे में कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के अपने सहयोगी दल पर ही निशाना साधते हुए कहा है कि दिल्ली का ऐसा हाल कभी नहीं देखा। हर तरफ पानी भरा है।  

नई दिल्ली। दिल्ली में बारिश ने हाहाकार मचा रखी है। ज्यादातर सड़कों और इलाकों में पानी भरा हुआ है और लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। दफ्तर जाने वाले या अन्य प्राइवेट जॉब करने वाले मुश्किलों का सामना करते हुए किसी तरह काम पर जा रहे हैं। आम हो या खास, पुराने क्षेत्र हों या पॉश इलाके सभी जगह लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के अपने सहयोगी दल आप और दिल्ली सरकार पर ही निशाना साधा है। 

आम हो या खास हर इलाके में पानी
इंडिया गठबंधन बनने के बाद कांग्रेस और आप साथ हैं। वे हर मुद्दे को मोदी सरकार पर घेर रहने का प्रयास करते हैं लेकिन यहां दिल्ली में बारिश के बाद दिख रहे हालात पर कांग्रेस ने अपने ही सहयोगी दल आप यानी दिल्ली सरकार पर निशाना साध दिया है। दिल्ली कांग्रेस चीफ देवेंद्र यादव ने कहा है कि बारिश ने दिल्ली वासियों की मुसीबत बढ़ा दी है। हर तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है। आम या खास कोई इलाका नहीं जहां जलभराव की समस्या न हो। दिल्ली का ऐसा हाल कभी नहीं देखा। 

पढ़ें राहत के साथ आफत लाई बारिश, दिल्ली के कई इलाकों में भरा पानी, रास्ते में फंसी गाड़ियां, watch video

मुसीबत के समय हाथ खड़े कर देती है सरकार
देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों बारिश के कारण जलभराव देखने को मिल रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने कहा कि हमने मौसम और बारिश को लेकर दिल्ली सरकार को कई बार लेटर लिखकर समस्याओं को लेकर अलर्ट भी किया लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। आज सोशल मीडिया पर दिल्ली का हाल देखकर चिंता हो रही है। मानसून के पहले दिन से दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। 

जल मंत्री आतिशी पर साधा निशाना
कांग्रेस ने आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि, जल मंत्री कहती हैं दिल्ली वासियों को 228 एमएम बारिश झेलने की आदत 24 साल से है। इसका मतलब दिल्ली में एक दिन में ही कुल बारिश का एक चौथाई पानी बरस गया है। इसका मतलब दिल्ली में होने वाली कुल 800 एमएम बारिश में एक चौथाई बारिश एक ही दिन में हो गई। जिस कारण दिल्ली के सारे इलाकों के नाले ओवरफ्लो हो गए। तमाम लोग जलभराव के वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी कल अपने घर के सामने का वीडियो शेयर किया था।