सार

युवक कांग्रेस (Youth Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) ने ऐसी ही कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए सवाल उठाया - मंदिर में टेली प्रांप्टर लेकर कौन जाता है। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने इस पर कहा- मोदी तो जा सकते हैं। 

नई दिल्ली। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (kashi Vishwanath Corridor) के उद्घाटन को लेकर विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी (Pm Narendra modi) और योगी सरकार को घेरने की पूरी कोशिशें की। प्रोजेक्ट पर तो सवाल उठाना मुश्किल था, तो कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिया। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ऐसी ही कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए सवाल उठाया - मंदिर में टेली प्रांप्टर लेकर कौन जाता है? कांग्रेस नेता अलका लांबा ने इस पर कहा- मोदी तो जा सकते हैं। हालांकि, श्रीनिवास के इस ट्वीट पर लोगों ने कांग्रेस को ही घेर लिया। 

भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने राहुल और प्रियंका की एक मस्जिद की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा - भैया तुम लोग मंदिर के कार्यक्रम में काहे दिमाग लगा रहे हो ??  मालिक और मालकिन की तरह यहां दिमाग लगाओ। मेंदोला के इस पोस्ट पर बंटी शेल्के नामक यूजर ने नितिन गडकरी और कुछ भाजपा नेताओं के फोटो पोस्ट किए, जिसमें वे मुस्लिमों के साथ टोपी लगाए हुए हैं। एक अन्य यूजर ने श्रीनिवास के पोस्ट पर सवाल किया - क्या तुमसे पूछकर काम करेंगे। वह कोई आम आदमी नहीं हैं, भारत के नेता हैं। धर्मेंद्र सिन्हा नाम के एक यूजर ने मोदी का श्रमिकों के साथ खाना खाते हुए फोटो पोस्ट किया। इसके साथ उन्होंने राहुल गांधी का भी एक फोटो डाला, जिसमें वे तरह तरह के पकवानों और सूटेड बूटेड लोगों के बीच बैठे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा - काशी हो या अयोध्या इनके नाम पर BJP सिर्फ UP की सत्ता साधने की कोशिशों में लगी है। बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी योजनाओं का जिक्र क्यों नहीं करते ? नरेंद्र मोदी की नाकामी का सबसे बड़ा प्रमाण है कि इनके पास शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार महंगाई छोड़कर हर बार धर्म ही मुद्दा बचता है।

 

शाहजहां और मोदी में अंतर बताया 
सरूपा राम नाम के एक यूजर ने लिखा - शाहजहां ने मजदूरों के हाथ कटवाए थे, क्योंकि वो इस्लामवादी था , यही कांग्रेस की विचारधारा है। जो भी गांधी परिवार के सामने आया उसको ठिकाने लगा दिया। मोदी जी ने मजदूरों पर फूल बरसाए, क्योंकि ये हिंदुत्ववादी हैं , ये बीजेपी की विचारधारा है। इसमें सबका सम्मान किया जाता है। यह यूजर ने इंदिरा गांधी का फोटो पोस्ट कर लिखा है - मंदिर में टैंक कौन लेकर जाता है। इसमें अकाल तखत का फोटो है। एक अन्य यूजर ने मौलवी के साथ राहुल गांधी का फोटो पोस्ट कर लिखा - बंजर खोपड़ी में रूहानी शक्तियों से अकल डालने की कोशिश करते मौलवी जी। 

यह भी पढ़ें
जवान-श्रमिक से सिक्योरिटी गार्ड तक..कभी लंच-कभी धोया पैर, देखें हौसला बढ़ाते PM मोदी की कुछ यादगार तस्वीरें...
democracy: राहुल गांधी ने कहा-मोदी सरकार को ट्यूशन की जरूरत, लोगों का जवाब-इमरजेंसी लगाने वाले देंगे क्या?