सार
केरल के एक पूर्व कांग्रेसी विधायक के बयान ने राज्य में नई बहस खड़ी कर दी है। पूर्व कांग्रेस नेता पीसी जॉर्ज ने कहा कि मुस्लिमों के रेस्त्रों में गैर मुस्लिमों को नहीं जाना चाहिए। वे गैर मुस्लिमाें को चाय मे नपुंसक बनाने वाली दवा मिलाकर दे रहे हैं। उनके इस बयान काे साम्प्रदायिक उन्माद भड़काने वाला बताया जा रहा है।
तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार के पूर्व मुख्य सचेतक और पूर्व विधायक पी सी जॉर्ज के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। जॉर्ज ने राज्य में मुस्लिमों द्वारा संचालित रेस्त्रां में गैर मुस्लिमों को नहीं जाने की सलाह दी है। इसके बाद से यह विवाद का मुद्दा बन गया है। जॉर्ज का बयान शुक्रवार का है, लेकिन अब यह मुद्दा बन रहा है। केरल के पूर्व कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को अनंतपुरी हिंदू महासम्मेलन में कहा था मुसलमानों द्वारा संचालित होटल, रेस्त्रों में नपुंसक बनाने वाली चाय बेची जा रही है। इसके जरिये वे देश पर ‘कब्जा' करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि पुरुषों और महिलाओं को ‘बांझ' बनाने के लिए यह किया जा रहा है।
साम्प्रदायिक भावना भड़काने का आरोप
जॉर्ज के इन बयानों की पूरे राज्य में जमकर निंदा हो रही है। कांग्रेस ने राज्य सरकार से जॉर्ज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने आरोप लगाया कि जॉर्ज ने यह बयान बयान साम्प्रदायिक भावना भड़काने और समाज में विभाजन पैदा करने के मकसद से दिया है। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की युवा शाखा मुस्लिम यूथ लीग ने डीजीपी को इस संबंध में एक शिकायती पत्र देकर जॉर्ज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने जॉर्ज से बयान वापस लेने और केरल के समाज से माफी मांगने को कहा। जॉर्ज ने यह भी आरोप लगाया था कि मुस्लिम भोजन में थूकने के बाद उसे परोसते हैं।
दो साल पहले कोयंबटूर में उठी थी ऐसी ही अफवाह
2019 में तमिलनाडु के कोयंबटूर से ऐसी ही एक अफवाह उठी थी। उस समय सोशल मीडिया पर तमाम पोस्ट वायरल हुए थेे। इनमें कहा गया था कि हिंदुओं और मुस्लिमों के लिए बिरयानी को अलग-अलग बर्तनों में पकाया जाता है। हिंदुओं की बिरयानी एक टैबलेट मिलाई जा रही है, जो उन्हें नपुंसक बना देती है। कोयंबटूर में रहमान बिस्मिल्लाह के माशा अल्लाह नामक रेस्तरां को ऐसी बिरयानी बेचते पकड़े जाने की खबरें वायरल हुई थीं। हालांकि, उस समय ही यह साफ हो गया था कि यह सिर्फ अफवाह थी। दरअसल, तब जो इमेज सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी वह श्रीलंका की थी जो गैरकानूनी दवाओं की खेप पकड़े जाने के दौरान की थी।
यह भी पढ़ें मलयामल एक्टर विजय बाबू ने लाइव के दौरान की बड़ी गलती, पुलिस ने दर्ज किया एक और केस