सार
देश में गुरूवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 78 हजार 809 नए मामले सामने आए, जबकि इसी दौरान 83 हजार 209 मरीज ठीक हो गए। 963 लोगों की मौत हुई। यह लगातार सातवा दिन था जब संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1 हजार से कम है। देश में अब कुल एक्टिव मामले 9 लाख 1 हजार 924 हो गए हैं। ये आंकड़े पिछले 30 दिन पहले की स्थिति में पहुंच गए हैं। 7 सितंबर को देश में 8 लाख 82 हजार 749 मामले में केस थे।
नई दिल्ली. देश में गुरूवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 78 हजार 809 नए मामले सामने आए, जबकि इसी दौरान 83 हजार 209 मरीज ठीक हो गए। 963 लोगों की मौत हुई। यह लगातार सातवा दिन था जब संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1 हजार से कम है। देश में अब कुल एक्टिव मामले 9 लाख 1 हजार 924 हो गए हैं। ये आंकड़े पिछले 30 दिन पहले की स्थिति में पहुंच गए हैं। 7 सितंबर को देश में 8 लाख 82 हजार 749 मामले में केस थे। covid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना संक्रमण के केस 68.34 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 58.26 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.05 लाख संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
दोबारा नए संक्रमितों से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा ज्यादा रहा।
देश में नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। सितंबर के मध्य में जहां 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, वे अब 70 से 80 हजार के बीच हो गए हैं। बीते एक महीने में करीब एक लाख सक्रिय मामले कम हुए हैं। अगर नए मामले कम होने और ठीक होने वाले मरीजों की रफ्तार यही रही तो जनवरी की शुरुआत में एक से डेढ़ लाख सक्रिय मामले रह जाएंगे।
राहत भरे आंकड़ें
हाल के दिनों में देश में कोरोना के बढ़ते मामलों में जबरदस्त कमी देखने को मिली है। पिछले 29 दिनों में कोरोना के सक्रिय मामले सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं। 10.17 लाख से घटकर ये आंकड़ा 9.7 लाख पर पहुंच गया है। मतलब देश में अभी करीब 9 लाख मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। देश का रिकवरी रेट 84.4 प्रतिशत हो गया है।
दुनिया में नंबर 2 पर भारत
भारत में कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है जबकि मौतों के मामले में तीसरे नंबर पर बना हुआ है। हालांकि, राहत की बात ये है कि देश में अब तक 5662491 कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
विश्व में कोरोना
वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3.47 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 1,031,000 के पार पहुंच गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने रविवार को ये जानकारी दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने कहा कि रविवार तक कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 34,791,855 हो गई थी और मृत्यु दर बढ़कर 1,031,528 हो गई। अमेरिका संक्रमण के 7,379,614 मामलों और 209,335 मौतों के साथ कोविड-19 से दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, भारत 6,473,544 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 100,842 हो गई है।