सार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है सिंगापुर के साथ हवाई यात्रा पर तत्काल बैन लगाया जाए। केजरीवाल ने ट्वीट करके आगाह किया कि वहां कोरोना का एक नया रूप सामने आया है, जो बच्चों के लिए खतरनाक है। बता दें कि सिंगापुर में कोरोना के केस बढ़ गए हैं। हालांकि ये फिलहाल न के बराबर हैं।
नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल बैन कर देनी चाहिए। केजरीवाल ने आगाह किया है कि वहां कोरोना का एक नया रूप सामने आया है, जो बच्चों के लिए खतरनाक है। बता दें कि सिंगापुर में कोरोना के केस बढ़ गए हैं। केजरीवाल ने कहा कि ये तीसरी लहर का रूप ले सकती है। साथ ही उन्होंने बच्चों के लिए वैक्सीन के विकल्पों पर भी प्राथमिकता से काम करने पर जोर दिया।
यह भी जानें
बता दें कि सिंगापुर में अब तक 61 हजार से अधिक केस आ चुके हैं। इनमें से अधिकतर रिकवर हो चुके हैं। यहां जब तक सिर्फ 31 लोगों की मौत हुई है। लेकिन सिंगापुर में कोरोना का नया रूप सामने आने के बाद पिछले 19 मई से स्कूल बंद रहेंगे। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को सिंगापुर के अधिकारियों ने बताया कि यहां 38 नए केस मिले हैं। यह संख्या पिछले 8 महीने में सबसे अधिक है। चिंताजनक बात यह है कि इनमें ट्यूशन सेंटर के कुछ बच्चे भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने एक संवाददाता सम्मेलन ने चिंता जताई कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन बी.1.617 बच्चों को अधिक बीमार कर रहा है। यह स्ट्रेन भारत में भी पहली बार सामने आया है।
सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है।
केंद्र सरकार से मेरी अपील:
1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों
2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो