सार

बीएमसी के मुताबिक, मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां कोरोना से प्रभावित कुल मामलों की संख्या 288 हो गई है। डेथ रेट की बात करें तो धारावी में कोरोना से डेथ रेट 4.86% है।  

नई दिल्ली. भारत में कोरोना के 27892 केस सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना से रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। इस वक्त कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 22.17% है। देश के 16 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 28 दिनों में कोई मामला सामने नहीं आया है। अब देश में कुल 85 ऐसे जिले हो गए हैं जहां पिछले 14 दिनों में कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। 

 

  • कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के बराबर धारावी में डेथ रेट
    बीएमसी के मुताबिक, मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां कोरोना से प्रभावित कुल मामलों की संख्या 288 हो गई है। डेथ रेट की बात करें तो धारावी में कोरोना से डेथ रेट 4.86% है। वहीं सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र का डेथ रेट 4.20, गुजरात का 4.57 और दिल्ली का 1.85 से ज्यादा है।

 

  • जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 546 केस
    जम्मू और कश्मीर में अब तक कुल 546 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें 375 सक्रिय मामले शामिल हैं। जम्मू में 58 और कश्मीर में 488 मामले मिले हैं, केंद्र शासित प्रदेश में मरने वालों की संख्या 7 हो गई है।

 

  • हरियाणा में कोरोना के 301 केस
    हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने बताया, हरियाणा में आज 5 नए कोरोना के केस सामने आए हैं। अब तक मिले कुल #COVID19 मामलों की संख्या 301 हो गई है। कुल 3 मौतें भी रिपोर्ट की गई हैं।

 

  • चंडीगढ़ में कोरोना के 40 केस
    चंडीगढ़ में आज 4 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 40 हो गई है।

 

  • तमिलनाडु में कोरोना के 1937 केस
    तमिलनाडु में आज 52 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,937 हो गई है।

 

  • उत्तराखंड में कोरोना के 51 केस
    उत्तराखंड में आज कोई नया #COVID19 मामला दर्ज नहीं किया गया। राज्य में कुल मामलों की संख्या 51  है।

 

  • ओडिशा में कोरोना के 111 केस
    ओडिशा में जाजपुर में एक 34 साल का व्यक्ति #COVID19 पॉजिटिव पाया गया है। कुल मामलों की संख्या 111 हो गई है।

 

  • कर्नाटक में कोरोना के 512 केस
    कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 9 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 19 मौतें हुई हैं और 193 लोगों की ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है। कुल मामलों की संख्या 512 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 299 है।

 

  • पश्चिम बंगाल में कोरोना के 504 केस
    पश्चिम बंगाल में 47 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अभी कुल सक्रिय कोरोना मामले 504 हैं। 

 

  • बिहार में कोरोना के 326 केस
    बिहार में 5 और व्यक्तियों का #COVID19 के लिए टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसी के साथ बिहार में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 326 हो गई है।  

 

  • उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1955 केस
    उत्तर प्रदेश में अभी 1589 सक्रिय मामले हैं। 335 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। 31 लोगों की अब तक मौत हुई है। 59 जिलों से अब तक कुल 1955 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, आज एक नया जिला झांसी इन संक्रमित जिलों में शामिल हुआ है।