सार

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेल में कैदियों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। राज्यभर के 1685 कैदियों को कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन का डोज दिया गया है। इनमें से 1230 कैदी अंडर ट्रायल हैं जबकि 455 सजायाफ्ता। 
 

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है। पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। अस्पतालों में आईसीयू बेड नहीं मिल रहे तो कई जगहों पर आक्सीजन के अभाव में डाॅक्टर मरीजों को बचा नहीं पा रहे हैं। कोरोना ने राज्य की जेलों में भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। राज्य भर की जेलों में 363 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि 17 की जान जा चुकी है। 

कैदी और स्टाॅफ दोनों हो रहे संक्रमित
राज्यभर के जेलों से मिली सूचना के मुताबिक जेलों में 362 कोरोना पाॅजिटिव मरीज हैं। इनमें से 259 कैदी हैं जो विभिन्न सजाएं काट रहे हैं। जबकि 104 जेल स्टाॅफ भी संक्रमित हो गया है। 

17 लोगों की जेल में जा चुकी है जान
कोरोना की वजह से महाराष्ट्र की जेलों में 17 की जान जा चुकी है। कोरोना संक्रमण की वजह से 9 कैदियों व आठ जेल स्टाॅफ जान गंवा चुके हैं।

1685 कैदियों को मिल चुका वैक्सीन

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेल में कैदियों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। राज्यभर के 1685 कैदियों को कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन का डोज दिया गया है। इनमें से 1230 कैदी अंडर ट्रायल हैं जबकि 455 सजायाफ्ता। 

3140 जेल स्टाॅफ को भी वैक्सीन
राज्य के विभिन्न जेलों में तैनात 3140 जेल स्टाॅफ को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई है।