सार

भारत ने कोरोना महामारी को लेकर बड़ी सफलता हासिल की है। लगातार कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। अभी तक 95 लाख (95,20,827) से अधिक रोगी ठीक हुए हैं। सक्रिय मामलों और संक्रमण से ठीक हुए मामलों में लगातार अंतर बढ़ रहा है। ठीक हुए रोगियों की संख्‍या सक्रिय मामलों की तुलना में 92 लाख (92,06,996) से अधिक हो गई है। इस प्रकार रिकवरी दर बढ़कर 95.40 प्रतिशत हो गई है।
 

नई दिल्ली. भारत ने कोरोना महामारी को लेकर बड़ी सफलता हासिल की है। लगातार कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। अभी तक 95 लाख (95,20,827) से अधिक रोगी ठीक हुए हैं। सक्रिय मामलों और संक्रमण से ठीक हुए मामलों में लगातार अंतर बढ़ रहा है। ठीक हुए रोगियों की संख्‍या सक्रिय मामलों की तुलना में 92 लाख (92,06,996) से अधिक हो गई है। इस प्रकार रिकवरी दर बढ़कर 95.40 प्रतिशत हो गई है।

भारत में रिकवरी दर दुनिया में सबसे अधिक
भारत की यह रिकवरी दर दुनिया में सबसे अधिक है। ठीक हुए मरीजों की कुल संख्‍या सक्रिय मामलों की संख्‍या की तुलना में 30 गुना से अधिक है। भारत में मौजूदा सक्रिय मामलों की संख्‍या 3,13,831 है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का केवल 3.14 प्रतिशत है। 

24 घंटे में 22,890 लोग कोरोना संक्रमित
पिछले 24 घंटों के दौरान देश में केवल 22,890 लोग कोविड से संक्रमित पाए गए, जबकि इसी अवधि में देश में 31,087 नये मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 21 दिनों से नये मामलों की तुलना में नये ठीक हुए मरीजों की संख्‍या अधिक चल रही है। देश में ठीक हुए कुल मरीजों में पांच राज्‍यों का लगभग 52 प्रतिशत (51.76 प्रतिशत) योगदान है। 

75.46 प्रतिशत ठीक हुए नये मरीज दस राज्‍यों से हैं। केरल में एक दिन में 4970 नये मरीज ठीक हुए हैं। यह संख्‍या देश में सबसे अधिक है। इसके बाद महाराष्‍ट्र में 4358तथा पश्चिम बंगाल में 2747 मरीज ठीक हुए हैं। 76.43 प्रतिशत नये मामले 10 राज्‍यों से संबंधित हैं।

कोरोना की वजह से 24 घंटे में 338 मौत
केरल में सबसे अधिक दैनिक नये मामले लगातार दर्ज हो रहे हैं। यहां 4969 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल और छत्‍तीसगढ़ में क्रमश: 2245 तथा 1584 नये मामलों का पता चला है। पिछले 24 घंटों में 338 मौत के मामले दर्ज हुए हैं। महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक 65 लोगों की मौत हुई है, जबकि पश्चिम बंगाल और दिल्‍ली में कल क्रमश: 44 और 35 लोगों की जान गई।