सार

भारत में अब तक कोविड के 3.46 करोड़ मामले सामने आए हैं, कोविड संक्रमित लोगों में से 4.6 लाख लोगों की मौत हुई है, जो कुल मामलों का 1.36% है। भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 25,000 कोविड मामले और 340 मौतें दर्ज़ की गईं हैं। यह बात लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया(Dr Mansukh Mandaviya) ने बताई।

नई दिल्ली. भारत में अब तक कोविड के 3.46 करोड़ मामले सामने आए हैं, कोविड संक्रमित लोगों में से 4.6 लाख लोगों की मौत हुई है, जो कुल मामलों का 1.36% है। भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 25,000 कोविड मामले और 340 मौतें दर्ज़ की गईं हैं। यह बात लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया(Dr Mansukh Mandaviya) ने बताई। इधर, दुनिया में Corona Virus के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) की चिंता के बीच भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 125.75 करोड़ को पार गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 9000 केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 73,67,230 खुराकें लगाने के साथ 3 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 125.75 करोड़ (1,25,75,05,514) के पार पहुंच गया। इसे 1,30,65,773 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।  (यह तस्वीर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया-Dr Mansukh Mandaviya ने अपने twitter हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा- बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में 90 वर्ष के बुजुर्ग ने लगवाई कोरोना वैक्सीन। अगर आपने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है तो तुरंत लगवाइए)

देश में कोरोना का मौजूदा हाल
पिछले 24 घंटों में 8,612 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,40,45,666 है। परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.35 प्रतिशत है। लगातार 159 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है। पिछले 24 घंटों में 9,216 नए मामले दर्ज किए गए। इस समय सक्रिय केसलोड यानी एक्टिव केस 99,976 हैं। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 0.29 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है।

देश में जांचें
देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 11,57,156 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 64.46 करोड़ से अधिक (64,46,68,082) जांचें की गईं हैं। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 0.84 प्रतिशत है, जो पिछले 19 दिनों से एक प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजीटिविटी दर 0.80 प्रतिशत दर्ज की गई है। वह भी पिछले 60 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 95 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

COVID19 Omicron को देखते हुए वैक्सीनेशन पर जोर
दक्षिण अफ्रीका के बाहर के देशों में ओमीक्रोन (Omicron) तेजी से फैल रहा है। इसके भारत सहित अधिक देशों में फैलने की संभावना है। हालांकि, मामलों में वृद्धि का पैमाना और परिमाण और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे होने वाली बीमारी की गंभीरता अभी भी स्पष्ट नहीं है। इसके अलावा, भारत में टीकाकरण की तेज गति के चलते रोग की गंभीरता कम होने का अनुमान है। 
 

यह भी पढ़ें
OMICRON UPDATE : नई रिपोर्ट ने बढ़ाई टेंशन, संक्रमित हो चुके लोगों को 3 बार इन्फेक्टेड कर सकता है नया वैरिएंट
Omicron : एट रिस्क देशों की हवाई यात्रा रोकने की मांग- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया सेफ्टी का फ्यूचर प्लान
Delhi Air Pollution: सुप्रीम कोर्ट में यूपी की सफाई-पाकिस्तान ने कर रखी है दिल्ली और हमारी 'हवा' खराब