सार

भारत कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। इस विकट स्थिति का सामना करने के लिए तमाम खिलाड़ियों, अभिनेताओं, एनजीओ और कंपनियों ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। भाजपा सांसद गौतम गंभीर भी उन्हीं में से एक हैं, जो कोरोना के खिलाफ जंग में लगातार काम कर रहे हैं। 

नई दिल्ली. भारत कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। इस विकट स्थिति का सामना करने के लिए तमाम खिलाड़ियों, अभिनेताओं, एनजीओ और कंपनियों ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। भाजपा सांसद गौतम गंभीर भी उन्हीं में से एक हैं, जो कोरोना के खिलाफ जंग में लगातार काम कर रहे हैं। 

गौतम गंभीर ने गरीब मरीजों के लिए फ्री मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत की है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, गरीब मरीजों को ट्रांसपोर्ट की कमी के चलते अपने घर लौटने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए फ्री मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत कर रहे हैं, आशा है कि उन्हें इसका फायदा मिलेगा। जय हिंद।

 


'दिल्ली है दिलवालों की'
गौतम गंभीर ने एक और ट्वीट कर बताया कि उन्हें मरीजों के ठीक होने के बाद 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वापस मिले हैं। उन्होंने कहा, दिल्ली ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि यह शहर दिलवालों का है। अब इन मशीनों का इस्तेमाल पोस्ट कोरोना रिकवरी वाले वार्ड्स में हो रहा है।