सार

पिछले कुछ दिनों में चीन से केरल आए 80 लोगों की स्वास्थ्य स्थिति पर राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी नजर रखे हुए हैं। करीबी निगरानी में देखा जा रहा है कि कहीं ये लोग कोरोनावायरस से तो प्रभावित नहीं हुए हैं।

कोच्चि. पिछले कुछ दिनों में चीन से केरल आए 80 लोगों की स्वास्थ्य स्थिति पर राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी नजर रखे हुए हैं। करीबी निगरानी में देखा जा रहा है कि कहीं ये लोग कोरोनावायरस से तो प्रभावित नहीं हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बुखार, जुकाम के लक्षण वाले सात लोगों का राज्य में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार चल रहा है। इसके अलावा 73 लोगों को घर पर निगरानी में रखा गया है। ये सभी लोग चीन से आए थे।

निगरानी में रखे गए दो लोग 
बहरहाल, कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की एक सूचना में कहा गया है कि शुक्रवार को हवाई अड्डे पर 24 यात्रियों की जांच हुई लेकिन कोई भी संदिग्ध मामला नहीं मिला । अधिकारियों के मुताबिक, एर्नाकुलम जिले में अस्पतालों में दो लोगों को निगरानी में रखा गया है । घर पर जिन लोगों की निगरानी रखी जा रही है, सरकार ने उन लोगों को चीन से आने के 28 दिनों तक घर में ही रहने को कहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने उन्हें अपने प्रियजनों से भी नहीं मिलने को कहा है। किसी भी तरह के लक्षण की स्थिति में तुरंत अधिकारियों को अवगत कराने को कहा गया है ।

अब नहीं लगेगी पेनाल्टी 
इंडिगो और एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि चीन से आने वाले और जाने वाले यात्री अगर अगले एक महीने तक उड़ानों को बदलते और रद्द करते हैं तो उनसे बदलने और रद्द करने का शुल्क नहीं लिया जाएगा। वर्तमान में इंडिगो चीन तक दो सीधी उड़ानें उपलब्ध कराती है। कंपनी 15 मार्च से मुंबई-चेंगदू मार्ग पर प्रतिदिन उड़ान शुरू करेगी। एयर इंडिया चीन तक केवल एक सीधी उड़ान उपलब्ध कराती है।

अगले एक महीने तक नहीं लगेगी पेनाल्टी 
इंडिगो ने ट्विटर पर लिखा, “कोरोना विषाणु फैलने के खतरे को देखते हुए हम चीन जाने वाली और वहाँ से आने वाली उड़ानों के लिए टिकट रद्द करने और बदलने के शुल्क में छूट देने का ऑफर देते हैं। यह ऑफर 24 जनवरी 2020 से 25 फरवरी 2020 तक वैध होगा। केवल पेनल्टी चार्ज में ही छूट दी गयी है। भाड़े में जो भी अंतर होगा, वह लिया जाएगा।” इसी प्रकार एयर इंडिया ने भी ट्विटर के माध्यम से 24 जनवरी से 24 फरवरी तक पेनल्टी चार्ज में छूट देने की जानकारी दी।